मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

महम तहसील में हुई पहली पेपरलेस रजिस्ट्री, पहले दिन रोहतक में 4 लोगों ने किया आवेदन, सिर्फ एक की हुई अप्रूवल

जिले में शनिवार से पेपरलेस रजिस्ट्री प्रणाली की शुरुआत हो गई। महम तहसील में पहली बार पूरी तरह डिजिटल प्रक्रिया से रजिस्ट्री की गई। हालांकि पहले दिन तकनीकी दिक्कतों के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कई आवेदक...
Advertisement
जिले में शनिवार से पेपरलेस रजिस्ट्री प्रणाली की शुरुआत हो गई। महम तहसील में पहली बार पूरी तरह डिजिटल प्रक्रिया से रजिस्ट्री की गई। हालांकि पहले दिन तकनीकी दिक्कतों के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कई आवेदक ऑनलाइन प्रक्रिया को समझने में जुटे रहे और कर्मचारियों को भी नए सिस्टम की जानकारी लेने में समय लगा।

उपायुक्त सचिन गुप्ता ने बताया कि महम तहसील में जिले की पहली पेपरलेस रजिस्ट्री सफलतापूर्वक की गई है। अब जिले की सभी तहसीलों में रजिस्ट्री पूरी तरह डिजिटल होगी। इस पहल से भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी और नागरिकों को कागजी कार्रवाई के झंझट से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने बताया कि नागरिकों को केवल एक बार फोटो खिंचवाने और हस्ताक्षर के लिए तहसील जाना होगा, बाकी सभी कार्य ऑनलाइन होंगे।

Advertisement

उन्होंने कहा कि 25 नवंबर से ऑटो म्यूटेशन प्रक्रिया भी शुरू होगी, जिससे रजिस्ट्री के साथ ही भूमि रिकॉर्ड में खरीदार का नाम अपने आप दर्ज हो जाएगा। हरियाणा देश का पहला राज्य है जहां यह प्रणाली लागू की गई है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 29 सितंबर को बाबैन तहसील से इसकी शुरुआत की थी।

पहले दिन रोहतक में चार लोगों ने ऑनलाइन रजिस्ट्री के लिए आवेदन किया, जिनमें से एक रजिस्ट्री स्वीकृत हुई। तहसीलदार यशपाल शर्मा ने बताया कि पोर्टल पर एक स्टेप-बाय-स्टेप पीडीएफ गाइड उपलब्ध है ताकि नागरिक आसानी से प्रक्रिया पूरी कर सकें। हालांकि, पहले दिन पोर्टल पर “OOPS” एरर आने और सर्वर धीमा रहने से नागरिकों को कठिनाई हुई। दीपक, विकास, राजेश और हरिओम जैसे आवेदकों ने बताया कि कई बार लॉगिन करने के बावजूद सिस्टम काम नहीं कर रहा था।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News
Show comments