सीजन की पहली धुंध ने मचाया कोहराम, हादसों में 3 की मौत, दो दर्जन से अधिक लोग घायल
एनएच 152-डी व जलेबी चौक के पास हादसे, पुलिस ने एडवाइजरी की जारी
सीजन की पहली धुंध ने जिले में जमकर कोहराम मचाया। घने कोहरे के चलते कई वाहन आपस में टकरा गए, जिससे तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाया।
रविवार सुबह धुंध के चलते खरखड़ा गांव के पास नेशनल हाईवे 152 डी पर कई वाहन आपस में टक्करा गए, जिसमें कई लोग घायल हो गए। टक्कर के बाद कई वाहन एक-दूसरे में फंस गए, जिन्हें कटर की मदद से काटकर अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला गया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
बताया जा रहा है कि खरखडा के पास वाहन टकराने से दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए है और आशीष पुत्र सुरेश निवासी रानीला व सोहन लाल वासी जींद की मौत हो गई। वहीं गांव पहरावर के पास जलेबी चौक के पास भी धुंध के चलते आधा दर्जन से अधिक वाहन आपस में टकरा गए, जिसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हुए है।
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं सर्दी के मध्यनजर कोहरे से बचाव के लिए वाहन चालकों के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा भी एडवाईजरी जारी की गई है।
