लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए लड़ी जाएगी हर स्तर पर लड़ाई : अनिरूद्ध चौधरी
जिला कांग्रेस ग्रामीण प्रधान का भिवानी पहुंचने पर हुआ स्वागत
भिवानी ग्रामीण के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अनिरूद्ध चौधरी ने कहा है कि क्षेत्र के लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए सड़क से लेकर हर स्तर पर लड़ाई लड़ी जाएगी। जिला ग्रामीण प्रधान चुने जाने के बाद पहली बार तिलक भवन पहुंचे अनिरूद्ध चौधरी का समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के मजबूत संकल्प के चलते हरियाणाा में नया संगठन खड़ा किया है। यह संगठन न केवल पार्टी को ग्रास रूट पर मजबूत करेगा बल्कि जनता की उम्मीदों पर भी खरा उतरेगा। उन्होंने कहा कि जन समस्याओं के समाधान के लिए हर स्तर पर आवाज उठाई जाएगी और जरूरत पडऩे पर सडक़ों पर उतर आंदोलन भी किया जाएगा।
ढाणी लक्ष्मण गांव निवासी 19 वर्षीय मनीषा को न्याय दिलवाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि भिवानी जिला चौधरी बंसीलाल की जन्मभूमि है और ऐसे में उनकी जिम्मेवारी और अधिक बढ़ जाती है। चौधरी बंसीलाल की नीतियों पर चलते हुए समाज के सभी वर्गों की भलाई के लिए कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही ब्लॉक व बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के लिए संगठन का विस्तार भी किया जाएगा।
अनिरुद्ध चौधरी का कहना था कि अब एक नए जोश के साथ पार्टी को नई ऊंचाइयों पर ले जाते हुए और भी अधिक मजबूती दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी छोटे से छोटे कार्यकर्ता को भी पूरा मान सम्मान देती है। इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉक्टर शिव शंकर भारद्वाज, सत्यजीत पिलानिया, संदीप तंवर, शहरी जिलाध्यक्ष प्रदीप गुलिया, रेनू बाला आदि सहित अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।