मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मां के साथ मारपीट करता था पिता, बेटे ने दोस्त के साथ मिलकर की हत्या

रिश्तों की डोर लगातार कमजोर होती जा रही है, जिन बच्चों को माता-पिता नाजों से पाल-पोसकर बड़ा कर रहे हैं, वहीं उनकी जान लेते हिचकिचा नहीं रहे हैं। जिले में पांच दिनों के भीतर एक नाबालिग लड़की व एक...
Advertisement
रिश्तों की डोर लगातार कमजोर होती जा रही है, जिन बच्चों को माता-पिता नाजों से पाल-पोसकर बड़ा कर रहे हैं, वहीं उनकी जान लेते हिचकिचा नहीं रहे हैं। जिले में पांच दिनों के भीतर एक नाबालिग लड़की व एक नाबालिग लड़के ने अपने-अपने पिता की हत्याएं करवा दी। 29 जुलाई को अकबरपुर बारोटा में बेटी ने प्यार में बाधा बन रहे पिता की हत्या करवाई दी थी, वहीं अब खरखौदा पुलिस ने थाना कलां के सावंत कुमार की हत्या में उसके ही नाबालिग बेटे को गिरफ्तार किया है। उसे बाल सुधार गृह में भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि सावंत कुमार अपनी पत्नी से मारपीट करता था, जो उसके नाबालिग बेटे को नागवार गुजरती थी। इसी से आहत होकर बेटे ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पिता की हत्या करवा दी।
   खरखौदा के आईएमटी क्षेत्र में बीते दिनों एक सड़क हादसे की गुत्थी ने जैसे ही नया मोड़ लिया तो रिश्तों की बुनियाद हिलाकर रख देने वाली सच्चाई सामने आई। यह हादसा नहीं, बल्कि एक सुनियोजित हत्या थी और इस षड्यंत्र के पीछे मृतक का ही नाबालिग बेटा था। 24 जुलाई की रात सोहटी मार्ग पर सावंत कुमार की स्कूटी को एक तेज रफ्तार थार गाड़ी ने टक्कर मार दी थी। शुरुआत में मामला सामान्य दुर्घटना मानकर दर्ज कर लिया गया। लेकिन जब मृतक के पिता फूलकंवर ने गहराई से पड़ताल की, तो शक की सुई उनके ही पोते के दोस्त विकास की ओर घूमी। पुलिस ने जांच में केस की परतें खोली तो एक सुनियोजित वारदात सामने आई। पुलिस जांच में पता चला कि सावंत अपनी पत्नी से मारपीट करता था। मां के साथ हो रही मारपीट से दुखी 16 वर्षीय नाबालिग बेटा बहुत आहत था। उसने अकादमी में कबड्डी खेलने वाले दोस्त झज्जर के दूबलधन माजरा के विकास के साथ मिलकर अपने पिता को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।
विकास ने स्कूटी से जा रहे सावंत को अपनी थार गाड़ी से टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने विकास को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे तीन दिन की रिमांड पर लिया गया है।
पिता द्वारा मां की पिटाई किए जाने से नाबालिग आहत था, जिसके चलते उसने अपने साथी के साथ मिलकर वारदात का षड्यंत्र रचते हुए अंजाम दिया। जिसे बाल सुधार गृह में भेज दिया गया है।
-देवेंद्र कुमार, प्रभारी, थाना खरखौदा
Advertisement
Show comments