परिजन बोले- हत्यारों की गिरफ्तारी तक नहीं होगा अंतिम संस्कार
एसपी का तबादला, चार पुलिसकर्मी सस्पेंड
19 वर्षीय शिक्षिका मनीषा की जघन्य हत्या ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है। ढिगावा गांव में तीन दिन से चल रहे धरने में हजारों लोग पहुंचे। बाजार बंद, कैंडल मार्च और पदयात्राओं से आमजन मनीषा को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं। लोहारू, बहल, ढिगावा, ईश्वरवाल सहित कई कस्बों के लोगों ने बाजार बंद रखे। अनेक महिला संगठन भी धरने में पहुंचे।
इधर लोहारू में कुछ लोगों ने नेशनल हाइवे 709 ई को आधे घंटे के लिए जाम कर दिया जिसे बाद में पुलिस ने खुलवा दिया। इस मामले में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने संज्ञान लेते हुए लोहारू के एसपी मनबीर सिंह का तबादला कर सुमित कुमार को नया एसपी नियुक्त किया है। धरने को जेजेपी नेता विजय गोठरा, कांग्रेसी नेता सोमबीर सिंह आदि ने भी संबोधित किया।
थाने के एसएचओ अशोक को लाइन हाजिर किया गया है, जबकि महिला एएसआई शकुंतला, ईआरवी के ईएसआई अनूप, कांस्टेबल पवन और एसपीओ धर्मेंद्र को सस्पेंड कर दिया गया है।
शव के दोबारा पोस्टमार्टम की कार्रवाई
कमेटी के सदस्य एडवोकेट अशोक आर्य ने बताया कि मनीषा के शव का रोहतक पीजीआई में दोबारा पोस्टमार्टम कराया गया है। रिपोर्ट आनी बाकी है। परिजनों ने ऐलान किया है कि जब तक हत्यारे पकड़े नहीं जाते, वे बेटी का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। धरना कमेटी ने पुलिस को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। चेतावनी दी गई है कि यदि दोषियों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।