कांग्रेस का चेहरा हुआ बेनकाब : अभय
भिवानी पहुंचे इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय चौटाला ने कानून व्यवस्था पर सीएम नायब सैनी व वोट चोरी पर पूर्व सीएम भूपेन्द्र हुड्डा पर जमकर निशाना साधा। साथ ही उन्होंने जजपा पर फिर से लोगों के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया। देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री रहे स्वर्गीय देवीलाल की जयंती 25 सितंबर को इनेलो की रोहतक में आयोजित की जाने वाली रैली के सिलसिले में आज अभय चौटाला बुवानीखेड़ा हलके के दौरे पर थे। पार्टी के नेता रामपाल माजरा भी उनके साथ थे। इस दौरान अभय चौटाला ने कहा कि वो 51 हलकों की मीटिंग ले चुके हैं और 8 सितंबर तक प्रदेश के हर हलके को कवर कर लेंगे। लोगों में देवीलाल जयंती को लेकर बड़ा जोश हैं। ऐसे में रोहतक रैली अभी तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ेगी। उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस का असली चेहरा लोगों के सामने आ चुका है कि कौन भाजपा की बी टीम के रूप में काम करता है।
वहीं जजपा ने भी लोगों से जो विश्वासघात किया, उसके भी सबूत सामने आ चुके हैं। लोग भाजपा से परेशान हैं। ऐसे में अगली सरकार इनेलो की होगी। वोट चोरी के मुद्दे पर अभय चौटाला ने पूर्व सीएम एवं कांग्रेस के दिग्गज नेता भूपेन्द्र हुड्डा पर जमकर कटाक्ष किए।