ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

कर्मचारी यूनियन ने अधीक्षक अभियंता को सौंपा ज्ञापन

जींद(जुलाना), 2 मई (हप्र)सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर यूनियन के आह्वान पर यूनियन नेताओं ने शुक्रवार को जिला स्तर पर सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंताओं के माध्यम...
Advertisement
जींद(जुलाना), 2 मई (हप्र)सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर यूनियन के आह्वान पर यूनियन नेताओं ने शुक्रवार को जिला स्तर पर सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंताओं के माध्यम से तीनों विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा।

इसमें 26 मई को केंद्रीय ट्रेड यूनियनों एवं अखिल भारतीय राज्य कर्मचारी महासंघ द्वारा राष्ट्रव्यापी हड़ताल एवं तीनों विभागों की 21 सूत्रीय मांगपत्र शामिल रहा। यूनियन के जिला प्रधान विजेंद्र शर्मा व जिला सचिव सतीश कुमार भारद्वाज ने बताया कि प्रमुख मांगों में हरियाणा के कर्मचारियों के लिए अलग से वेतन आयोग का गठन करने, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, कौशल रोजगार के तहत लगे कर्मचारियों को ना हटाए जाने आदि मांगों को शामिल किया गया।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsharyana news