मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

हत्या से पहले बुजुर्ग महिला से हुई थी दरिंदगी

बुडाना दोहरा हत्याकांड : महापंचायत में खुलासा
Advertisement

नारनौंद , 23 फरवरी (निस)

करीब चार महीने पहले बुडाना गांव में दोहरा हत्याकांड हुआ था। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए गांव के ही एक नाबालिक युवक और एक अन्य युवक को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट होकर ग्रामीण लगातार न्याय के लिए धरना दे रहे थे। डीजीपी से मिलकर इसकी जांच को एसआईटी को सौंप दिया था। विसरा रिपोर्ट के आधार पर महापंचायत में बड़ा खुलासा किया गया कि आरोपियो ने हत्या से पहले बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म किया गया था।

Advertisement

एसआईटी ने इस मामले में बलात्कार की धाराओं को जोड़ते हुए तीन अन्य आरोपितों पर मामला दर्ज कर लिया है। इसी को लेकर रविवार को गांव बुडाना में महापंचायत की गई। इसकी अध्यक्षता सरपंच कपिल ढांडा ने की। एसआईटी ने जो चार्जशीट जमा करवाई है, उसमें इस मामले में विभिन्न धाराओं को जोड़ गया है। इस संबंध में तीन पर मामला दर्ज किया गया है। अभी इनकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

प्रमुख समाजसेवी मास्टर चंद्र प्रकाश ने धरने की समाप्ति की घोषणा की और कहा कि 31 सदस्यों की एक कमेटी बनाई गई है, जो की सरकार और एसआईटी से मिलकर सहयोग करने का काम करेगी। प्रशासन की तरफ से कोई भी कोताही बरती गई तो दोबारा से धरना शुरू किया जाएगा।

इस अवसर पर सरपंच कपिल धनौरी, सुनील आर्य, दिलबाग सिंह ढांडा, कांग्रेसी नेता राजवीर संधू, अमित सिवाच, छात्र नेता रविकांत, बिन्दर नंबरदार, सुरेश धनोरी, रामफल राखी, चरण सिंह ढांडा, सुनील बुडाना, जगबीर मतलोढा, प्रेम पंडित दलवीर खरब, लीला प्रधान मौजूद रहे।

Advertisement