मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बुजुर्गों को मिलेगा साफ- सुथरा व स्वच्छ ‘आश्रम’

भिवानी, 19 दिसंबर (हप्र) सेक्टर-13 व 23 के बुजुर्गों के लिए राहत भरी खबर है। अब सेक्टर में बसने वाले बुजुर्गों को जर्जर भवन में बैठकर बतियाना नहीं पड़ेगा बल्कि उन्हें साफ सुथरा व नया आश्रम मिलेगा। विधायक घनश्याम सर्राफ...
भिवानी में बृहस्पतिवार को वृद्धाश्रम का निरीक्षण करते नप चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 19 दिसंबर (हप्र)

सेक्टर-13 व 23 के बुजुर्गों के लिए राहत भरी खबर है। अब सेक्टर में बसने वाले बुजुर्गों को जर्जर भवन में बैठकर बतियाना नहीं पड़ेगा बल्कि उन्हें साफ सुथरा व नया आश्रम मिलेगा। विधायक घनश्याम सर्राफ के कोटे से करीब नौ लाख रुपये की राशि से सेक्टर-13 के वृद्धाश्रम से जीर्णोंद्धार होने जा रहा है। यही नहीं कि नगरपरिषद के खाते से वृद्धाश्रम के चारों तरफ सड़क का सुधारीकरण भी होने जा रहा है। उक्त मार्ग दुधिया रोशनी से भी नहायेगा। जिस पर करीब 21 लाख रुपये की राशि खर्च की जाएगी।

Advertisement

इसी क्रम में बृहस्पतिवार को नप चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह ने उक्त वृद्धाश्रम का निरीक्षण किया और ठेकेदार को भी मौका मुआयना करवाया ताकि जल्द ही जर्जर वृद्धाश्रम का जीर्णोद्धार हो सके। उल्लेखनीय है कि विगत में सेक्टर के लोगों ने विधायक घनश्याम सर्राफ से जर्जर वृद्धाश्रम की मरम्मत करवाए जाने तथा नप चेयरपर्सन प्रतिनिधि से सडक बनवाने की मांग की थी। जिस पर विधायक घनश्याम सर्राफ ने साढ़े नौ लाख रुपये का बजट दिलाए जाने की घोषणा की थी। विधायक कोटे से उक्त राशि पहुंच गई है और अब इस कार्य का टेंडर भी हो चुका है। जल्द ही वृद्धाश्रम के नवीनीकरण का कार्य शुरू हो जाएगा। दूसरी तरफ नप चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह ने वृद्धाश्रम के चारों तरफ सडक़ की मरम्मत करवाने का आश्वासन दिया था। जिस पर जल्द ही कार्य शुरू होने जा रहा है। सड़क बनाए जाने के टेंडर प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है।

Advertisement
Show comments