भिवानी के कण-कण में है अणुव्रत की गूंज : डॉ. लूनिया
भिवानी, 28 मई (हप्र)
अणु विभा की केंद्रीय संगठन यात्रा उपाध्यक्ष डॉक्टर कुसुम लूनिया के नेतृत्व में भिवानी के प्रेक्षा विहार में पहुंची। समिति के पदाधिकारीयों ने केंद्रीय पदाधिकारियों का स्वागत किया। इस मौके पर अध्यक्ष रमेश बंसल ने समिति के गत वर्ष के कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया और कहा कि भविष्य में अणुव्रत का और अधिक प्रचार प्रसार किया जाएगा।
उन्होंने अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट में भी शहर के अधिक से अधिक विद्यालयों को जोड़ने का विश्वास दिलाया। डॉक्टर लुनिया ने कहा कि भिवानी कि अणुव्रत समिति अपनी अलग पहचान बनाए हुए हैं और यहां की कण-कण से अणुव्रत का दर्शन होता है। राज्य के प्रभारी राजन जैन ने भी अणुव्रत समिति के प्रयासों की सराहना की। अनु विभा के पंच मंडल के सदस्य सुरेंद्र जैन अधिवक्ता ने कहा कि भिवानी की समिति का गौरवशाली इतिहास रहा है और यहां की टीम बहुत अच्छा कार्य जारी रखेगी। इस अवसर पर धनपत लूनिया, कुसुम सुराणा, लाजपत राय जैन, राजन जैन, अशोक जैन, बृजेश आचार्य, नरेश बंसल, सामंती जैन, विकास जैन, बैजनाथ जैन, लक्ष्मण अग्रवाल, सौरभ जैन, सुरेंद्र अग्रवाल, डॉक्टर अमनदीप, नरोत्तम बागड़ी, पवन मित्तल तथा वीरेंद्र सहित अनेक अणुव्रत परिवार के लोग उपस्थित थे।