ड्यूटी मजिस्ट्रेट व पुलिस पहुंचे कोठी खाली करवाने, मुख्यमंत्री दरबार में पहुंची मामले की गूंज
एक तरफ तो हरियाणा सरकार आज महिलाओं के सम्मान में लाडो लक्ष्मी जैसी बड़ी योजना शुरु करके देश भर में वाह-वाही प्राप्त कर रही है। वहीं आज भिवानी में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड कैम्पस में उस टाइम्स विचित्र स्थिति पैदा हो गई जब बोर्ड परिसर में पिछले डेढ़ वर्ष से रह रही चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय की महिला कुलपति दीप्ति धर्माणी का निवास स्थान खाली करवाने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट दल-बल व पुलिस के साथ आ धमके।
ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ पहुंचे बोर्ड अधिकारियों का कहना था कि कोठी खाली करने के लिए पहले भी दो नोटिस दिए गए थे, लेकिन कोठी खाली न किए जाने पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट व पुलिस की सहायता ली गई। कुलपति उस वक्त निवास स्थान में नहीं थी लेकिन प्राप्त जानकारी के अनुसार उसी वक्त उनके निवास स्थान का बिजली व पानी भी गायब हो गए, जबकि बोर्ड अध्यक्ष इसे एक रुटीन का फॉल्ट बता रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार बोर्ड प्रशासन ने भिवानी के जिलाधीश को 19 सितंबर को एक पत्र लिखकर बोर्ड कैम्पस में स्थिति ए-1 कोठी खाली करवाने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात करने का अनुरोध किया था। इस पत्र पर संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट की तैनाती की थी। बोर्ड प्रशासन का कहना था कि इस कोठी में नए बोर्ड सचिव को रहना है, जो कि 8 सितम्बर को ही भिवानी स्थानांतरित होकर आएं हैं, जबकि कुलपति दीप्ति धर्माणी का कहना है कि उन्हें 15 अप्रैल 2024 को राज्यपाल के आदेश के बाद यह निवास स्थान आवंटित हुआ था।
ज्यों ही पुलिस व ड्यूटी मजिस्ट्रेट बोर्ड परिसर में पहुंचे तो पूरे शहर में यह सूचना जंगल की आग की तरह फैल गई। सूचना पाते ही बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार व भाजपा के बड़े नेता बोर्ड में पहुंच गए। बताया जाता है कि मामला मुख्यमंत्री कार्यालय तक भी पहुंचा है।