ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

दिल्ली से बागपत के िलए बुक की कार के चालक का अपहरण किया

सोनीपत, 29 जनवरी (हप्र) दिल्ली से बागपत टैक्सी को बुकिंग पर लेकर आए चालक का अपहरण करने का मामला सामने आया है। मालिक का चालक से संपर्क टूटा तो उन्होंने जीपीएस में कार की लोकेशन देखी। लोकेशन सोनीपत के कुमासपुर...
Advertisement

सोनीपत, 29 जनवरी (हप्र)

दिल्ली से बागपत टैक्सी को बुकिंग पर लेकर आए चालक का अपहरण करने का मामला सामने आया है। मालिक का चालक से संपर्क टूटा तो उन्होंने जीपीएस में कार की लोकेशन देखी। लोकेशन सोनीपत के कुमासपुर स्थित ओमेक्स सिटी की मिली। जहां से पुलिस की मदद से कार को बरामद कर लिया गया। कार में खून के धब्बे मिले हैं। चालक और बुकिंग करने वालों का सुराग नहीं लगा। मूलरूप से रेवाड़ी के गांव बगडवा अहीर हॉल नोएडा के सेक्टर-104 निवासी नवीन ने बताया कि दिल्ली में टूर एवं ट्रैवल्स एजेंसी चलाते हैं। 28 जनवरी को ओला से कार दिल्ली के लक्ष्मी नगर से उत्तर प्रदेश के बागपत के लिए बुक हुई थी। उन्होंने चालक प्रमोद को बोला कि ओला की बुकिंग रद्द कर दी है। बागपत के लिए दोबारा से बुक किया। प्रमोद ने जानकारी दी कि दोनों युवकों के साथ बागपत जा रहे हैं। जबकि टैक्सी को नोएडा जाना था। प्रमोद ने बताया था कि उनके साथ छनौली निवासी विशु व नूरपुर निवासी राजन शर्मा हैं। जब कई घंटे बाद भी चालक वापस नहीं आया तो उन्हांेने फोन किया तो प्रमोद ने कॉल नहीं उठाई। िफर लोकेशन से कार को पुलिस की मदद से बरामद किया।

Advertisement

Advertisement