जांच में शामिल होने विजिलेंस कार्यालय आया रिश्वत का आरोपी ड्राइवर लापता
मदन लाल गर्ग/ हप्र
फतेहाबाद, 13 जून
एंटी करप्शन ब्यूरो के स्थानीय कार्यालय में जांच में शामिल होने आया एक्साइज विभाग का पूर्व ड्राइवर लापता हो गया। परिजन व विभाग दोनों हैरान व परेशान हैं। पूर्व ड्राइवर विनोद कुमार के हिसार जिले के गांव मिंगनीखेड़ा निवासी पिता राजिंद्र प्रसाद ने 30 घंटे बाद भी बेटे का पता नहीं चलने पर स्थानीय पुलिस को शिकायत दी है।
एसपी को दी शिकायत में राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि उनका बेटा विनोद कुमार फतेहाबाद में एक्साइज डिपार्टमेंट में हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत ड्राइवर लगा हुआ था। गत 18 अप्रैल को तत्कालीन एईटीओ कृष्ण वर्मा को एसीबी ने 15 हजार रुपए रिश्वत लेने के आरोप में पकड़ा था। विनोद कुमार के खिलाफ भी केस दर्ज हुआ था। कई दिन भूमिगत रहने के बाद विनोद कुमार को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से अंतरिम अग्रिम जमानत मिल गई थी। राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि जमानत मिलने पर जांच अधिकारी ने 5 जून को नोटिस जारी करके सरकारी गाड़ी समेत 7 जून को फतेहाबाद कार्यालय में जांच में शामिल होने के लिए बुलाया था। विनोद बहनोई बलराज के अतिरिक्त सुनील, जयवीर, हैप्पी और उनका वकील हरदेव सिंह के साथ एसीबी कार्यालय में जांच अधिकारी के पास जांच में शामिल होने गया था। 12 जून को फोन करके बेटे को फिर ऑफिस बुलाया। विनोद व चार-पांच अन्य लोग गए थे। हम लोग नीचे रह गए, जबकि बेटा पंचायत भवन की पहली मंजिल पर बने एसीबी कार्यालय की ओर चला गया। मगर इसके बाद से उनका बेटा विनोद कुमार पंचायत भवन की बिल्डिंग से बाहर नहीं आया। उसी समय से वह पंचायत भवन के सामने बैठे हैं, लेकिन उनका बेटा उन्हें नहीं मिला है।
डीएसपी बोले- मोबाइल लेने वापस गया था
जब इस बारे में एसीबी के डीएसपी जुगल किशोर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वे स्वयं असमंजस में हैं कि कार्यालय के प्रथम तल से नीचे अपनी गाड़ी से मोबाइल लाने का कहकर आखिर विनोद कहां गायब हो गया। इस केस की जांच अधिकारी कांता देवी है। कांता देवी ब्यान दर्ज करने के बाद उसके हस्ताक्षर करवा रही थीं। उससे मोबाइल मांगें जाने पर जिसमें ठेकेदार की बातचीत रिकॉर्ड थी, उसने कहा कि नीचे खड़ी गाड़ी में है। जिसे लेने के लिए विनोद नीचे चला गया, लेकिन फिर वापस नहीं आया। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार रात्रि को उनके परिजनों के कहने पर उन्हें कार्यालय भी चेक करवा दिया।