जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने नशा मुक्ति अभियान के तहत पैदल मार्च निकाला
जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने पैदल मार्च को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने एक पैदल मार्च का आयोजन किया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरजा कुलवंत कलसन ने मार्च को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और लोगों से हर प्रकार के नशे से दूर रहने की अपील की।
जिला न्यायाधीश ने कहा कि नशा व्यक्ति और परिवार दोनों को बर्बाद करता है, इसलिए समाज में जागरूकता बढ़ाना सभी की जिम्मेदारी है। प्राधिकरण की सचिव डॉ. तरन्नुम खान ने बताया कि यह अभियान 6 जनवरी 2026 तक जिले के विभिन्न क्षेत्रों में चलाया जाएगा, जिसके तहत घर-घर पहुंचकर लीगल ऐड क्लिनिक, जागरूकता रैली और अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
मार्च में पैनल अधिवक्ताओं, अधिकार मित्रों, रेडक्रॉस सोसायटी, विभिन्न एनजीओ, एमडीडी ऑफ इंडिया की टीम तथा पुलिस विभाग की एंटी नारकोटिक्स शाखा के कर्मचारी शामिल हुए।
