मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

आवेदनकर्ताओं में से ही बनेगा जिलाध्यक्ष : क्रिस्टोफर

सिरसा (हप्र) : एआईसीसी ऑब्जर्वर क्रिस्टोफर तिलक स्थानीय कांग्रेस भवन में मीडिया से रूबरू हुए। उनके साथ पीसीसी ऑब्जर्वर कृष्ण सातरोड़ भी मौजूद रहे। पत्रकारों से बातचीत में क्रिस्टोफर तिलक ने कहा कि सिरसा की पांचों विधानसभाओं में कार्यकर्ताओं के...
Advertisement

सिरसा (हप्र) :

एआईसीसी ऑब्जर्वर क्रिस्टोफर तिलक स्थानीय कांग्रेस भवन में मीडिया से रूबरू हुए। उनके साथ पीसीसी ऑब्जर्वर कृष्ण सातरोड़ भी मौजूद रहे। पत्रकारों से बातचीत में क्रिस्टोफर तिलक ने कहा कि सिरसा की पांचों विधानसभाओं में कार्यकर्ताओं के साथ विचार किया गया है। हर स्तर पर ये विचार जानने का प्रयास भी किया है कि ऐसी क्या परिस्थिति रही कि कांग्रेस का संगठन नहीं बन पाया। अब वे उन सभी विचार को राहुल गांधी के समक्ष रखेंगे, उसके बाद जो निष्कर्ष निकलेगा, उसके आधार पर कांग्रेस की जिला कमेटी बनेगी। एआईसीसी ऑब्जर्वर ने कहा कि जिलाध्यक्ष के लिए बहुत से आवेदन आए है, जिनके नाम अभी डिस्क्लॉज करना उचित नहीं है। क्रिस्टोफर तिलक ने कहा कि महिला वर्ग को आगे लाने के तमाम प्रयास किए जाएंगे। कांग्रेस का जिलास्तर पर संगठन तैयार होगा तो समूची कांग्रेस एकजुट देखने को मिलेगी। अब तक चली गुटबाजी को खत्म करने के लिए भी योजना बनाई गई है। जल्द ही कांग्रेस की संगठनात्मक खबर सांझी की जाएगी।

Advertisement

Advertisement