हाइकोर्ट के आदेश पर विवादित गली की हुई पैमाइश
पंजाब एंव हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश पर उपमंडल प्रशासन कनीना की ओर से विवादित समझी जाने वाली गली की पैमाइश की गई। एसडीएम डाॅ. जितेंद्र सिंह अहलावत के निर्देशन में भू-राजस्व विभाग की तहसीलदार पायल यादव, नायब तहसीलदार दलबीर सिंह...
Advertisement
पंजाब एंव हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश पर उपमंडल प्रशासन कनीना की ओर से विवादित समझी जाने वाली गली की पैमाइश की गई। एसडीएम डाॅ. जितेंद्र सिंह अहलावत के निर्देशन में भू-राजस्व विभाग की तहसीलदार पायल यादव, नायब तहसीलदार दलबीर सिंह दुग्गल, कानूनगो उमेद सिंह, राजसिंह, हलका पटवारी की ओर से रेवाड़ी रोड पर मशीन से पैमाइश कर निशानदेही की गई। उन्होंने कहा कि आगामी 11 अगस्त से पूर्व पैमाइश की रिपोर्ट माननीय हाईकोर्ट में दाखिल की जाएगी।
Advertisement
Advertisement