मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

डेरे पर कब्जे की चाह ने ले ली भगवाधारी साधु की जान, बेरी की बाकरा हेड में मिला शव

आरोपियों ने हाथ-पांव बांधकर रोहतक जेएलएन में फेंका था साधु का शव भिवानी जिले के नांगल गांव के एक डेरे से लापता हुए साधु योगी चंबानाथ (40) का शव झज्जर जिले के बेरी क्षेत्र की बाकरा हेड नहर में...
Advertisement

आरोपियों ने हाथ-पांव बांधकर रोहतक जेएलएन में फेंका था साधु का शव

भिवानी जिले के नांगल गांव के एक डेरे से लापता हुए साधु योगी चंबानाथ (40) का शव झज्जर जिले के बेरी क्षेत्र की बाकरा हेड नहर में मिला है। नहर के कर्मचारियों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल झज्जर भेजा।

भिवानी पुलिस के जांच अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि साधु योगी चंबानाथ 5 अक्तूबर को अपने डेरे से लापता हो गए थे। जांच के दौरान भिवानी के दीपक नामक युवक और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने साधु का अपहरण किया, उसके हाथ-पांव बांधकर गला घोंटा और हत्या के बाद शव को रोहतक जिले के बोहर गांव के पास जेएलएन नहर में फेंक दिया।

Advertisement

पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर मृतक के कपड़े बरामद किए और एनडीआरएफ की मदद से शव की तलाश शुरू की। कई दिनों की खोज के बाद बाकरा हेड नहर से शव बरामद किया गया। पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया और हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया।

जांच अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपियों में से एक साधु के डेरे पर कब्जा करना चाहता था। इसी लालच और योजना के तहत उन्होंने साधु की हत्या की। पुलिस अब पूरे प्रकरण की गहराई से जांच कर रही है।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana news
Show comments