मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पीपीपी आईडी अपडेट की समस्या का उपायुक्त ने मौके पर किया समाधान

रात्रि प्रवास के दौरान गांव खासा पठाना में सुनी 35 शिकायतें
Advertisement

फतेहाबाद, 26 जून (हप्र)

उपायुक्त मनदीप कौर व पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने बीती रात्रि को गांव खासा पठाना में रात्रि प्रवास के दौरान ग्रामीणों की शिकायतें सुनी। ग्रामीणों ने उपायुक्त के समक्ष देर रात तक 35 आवेदन प्रस्तुत किए, जिनमें से अधिकांश समस्याओं का समाधान मौके पर ही कर दिया गया। शेष आवेदनों के समाधान के लिए उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समस्याओं का समाधान भी प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र सुनिश्चित करे।

Advertisement

उपायुक्त ने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि जिला प्रशासन उनकी समस्याओं के स्थायी समाधान के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सभी पात्र व्यक्तियों तक सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि रात्रि प्रवास का मूल उद्देश्य प्रशासनिक व्यवस्था को जनता के दरवाजे तक पहुंचाना है ताकि आमजन की आवाज सीधे सुनकर मौके पर ही समाधान किया जा सके।

रात्रि प्रवास के दौरान ग्रामीण मनोज कुमार ने उपायुक्त के समक्ष फैमिली आईडी में नाम दर्ज कराने के लिए आवेदन किया। उपायुक्त के आदेश पर मौके पर ही उनका नाम फैमिली आईडी में दर्ज कर दिया गया। गांव के किसान ने दो महीने से गेंहू की फसल के भुगतान न होने की समस्या रखी, जिस पर उपायुक्त ने संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए।

गांव के नाथा राम ने बिजली बिल अधिक होने की समस्या उपायुक्त के समक्ष रखी। उपायुक्त के निर्देश पर संबंधित विभाग ने मामले की तुरंत जांच की और बिल की राशि 22 हजार रुपये से घटाकर 1100 रुपये कर दी। ग्रामीणों की  खेतों में बने नाले के पुनर्निर्माण करने की मांग पर संबंधित विभाग ने बताया कि यह कार्य प्रक्रिया में है और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इसके अलावा रात्रि प्रवास कार्यक्रम में परिवार पहचान पत्र, पंचायती जमीन पर मालिकाना हक, आर्थिक सहायता, सिंचाई पानी उपलब्ध, रजिस्ट्री, बिजली बिल सही करने जैसी समस्याएं आई। जिन पर जिला उपायुक्त ने तुरंत समाधान के आदेश दिए। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन, एसडीएम राजेश कुमार, सीटीएम गौरव गुप्ता, सीईओ जिला परिषद सुरेश कुमार, सरपंच मांगेराम गोदारा सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

Advertisement
Show comments