भिवानी, 18 जून (हप्र)
भिवानी के उपायुक्त महावीर कौशिक ने बुधवार को मार्केट कमेटी, शहरी स्थानीय निकाय तथा यातायात पुलिस के अधिकारियों के साथ रोहतक गेट स्थित सब्जी मंडी का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां पर विकास नगर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन और सब्जी मंडी के प्रतिनिधियों से मंडी के आसपास अतिक्रमण और वाहनों से जाम की स्थिति को लेकर बातचीत की।
यहां विकास नगर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन और सब्जी मंडी के प्रतिनिधियों ने अपना पक्ष रखा। इस दौरान विकास नगर के प्रतिनिधि ने बताया कि विकास नगर के साथ लगते रोड पर अतिक्रमण और जाम के चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। मंडी के आसपास सड़कों पर कचरा भी फैला रहता है।
सब्जी मंडी प्रतिनिधियों ने भी उपायुक्त के समक्ष अपना पक्ष रखा और कहा कि वे जिला प्रशासन के साथ हैं तथा मंडी में सही व्यवस्था बनाने में प्रशासन का हर संभव सहयोग करने को तैयार हैं। उपायुक्त ने मंडी परिसर के चारों ओर स्थिति का निरीक्षण किया और कहा कि मंडी या आसपास क्षेत्र में कहीं भी अतिक्रमण करना गैरकानूनी है और यह सभी के लिए समान रूप से लागू है।
उन्होंने मार्केट कमेटी और शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अधिकारियों को मंडी परिसर में नियमित रूप से सफाई व्यवस्था करने के निर्देश दिए। यातायात पुलिस को निर्देश दिए कि यहां वाहनों से जाम की स्थिति ने बनने पाए। उल्लेखनीय है कि सब्जी मंडी के आसपास अव्यवस्थाओं का मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन है।