मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

उचाना में अवैध कॉलोनियों पर चला विभाग का पीला पंजा

जिला नगर योजनाकार मनीष दहिया के नेतृत्व में शुक्रवार को उचाना नगरीय क्षेत्र की राजस्व सम्पदा गांव उचाना कलां एवं पालवां मेें एनएच-352 पर लगभग 13 एकड़ भूमि में पनप रही अवैध काॅलोनियों में निर्मित कच्ची सड़क नेटवर्क, काॅलोनी की...
Advertisement
जिला नगर योजनाकार मनीष दहिया के नेतृत्व में शुक्रवार को उचाना नगरीय क्षेत्र की राजस्व सम्पदा गांव उचाना कलां एवं पालवां मेें एनएच-352 पर लगभग 13 एकड़ भूमि में पनप रही अवैध काॅलोनियों में निर्मित कच्ची सड़क नेटवर्क, काॅलोनी की चारदीवारी को शुरूआती चरण में जेबीसी मशीनों की मदद गिराया गया।

इस दौरान मनीष दहिया ने बताया कि कार्यालय के संज्ञान में गांव में लगभग 13 एकड़ भूमि में भू मालिकों द्वारा बिना विभागीय अनुमति के कच्ची सड़कों का निर्माण करके अवैध कालोनी विकसित करने का मामला आया था, जिसके उपरांत कार्यालय द्वारा भू- स्वामियों और प्रॉपर्टी डीलरों को एचडीआर एक्ट 1975 की धाराओं के तहत नोटिस जारी किए गए थे।

Advertisement

इसके बावजूद भू-स्वामियों और प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा न तो मौके पर बनाई जा रही अवैध काॅलोनी के निर्माण को रोका गया, और न ही विभाग से किसी प्रकार की अनुमति के लिए आवेदन किया गया। ऐसे में यह कार्रवाई की गई है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana news
Show comments