‘प्राइवेट स्कूलों का 134ए का बकाया जारी करे विभाग’
प्राइवेट स्कूल संघ का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को उप जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र सिंह श्योराण से मिला और मांग पत्र सौंपा। प्रतिनिधिमंडल की अध्यक्षता संघ के प्रदेश अध्यक्ष सत्यवान कुंडू ने की। जिला संरक्षक महावीर यादव ने कहा कि कक्षा 9वीं से 12वीं के लिए सत्र 2015-16 से लेकर आज तक फीस ही निर्धारित नहीं की गई है और ना ही कभी पोर्टल खोला गया। कुंडू ने कहा कि आज तक प्रदेश के किसी भी स्कूल को 9वीं से 12 वीं तक के बच्चों का 134 ए का एक भी पैसा नहीं मिला और अब यह स्कीम भी बंद हो चुकी है। उसके बाद भी प्रमोट हुए बच्चों को आज तक स्कूल फ्री पढ़ा रहे हैं, जबकि हर बार सरकार द्वारा केवल आश्वासन दिया जाता है। डिप्टी डीईओ ने प्रतिनिधिमंडल की बात को सुना और उच्च अधिकारियों के पास भेजने का आश्वासन दिया। मौके पर प्रतिनिधिमंडल में संघ के प्रदेश अध्यक्ष सत्यवान कुंडू, जिला पैटर्न महावीर यादव, उकलाना ब्लॉक के पूर्व प्रधान रवि बिश्नोई, सतबीर सिंह व सुशील मौजूद रहे।