किसान छात्र एकता संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा ज्ञाापन
किसान छात्र एकता संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय (सीआरएसयू) जींद में छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. जसवीर सुरा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गर्ई कि शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती विश्वविद्यालय में मनाई जाए, जिनमें उनके जीवन पर आधारित फिल्म दिखाई जाए और छात्रों की सहभागिता से उनके दार्शनिक व राजनीतिक विचारों पर विचार-संगोष्ठी की जाए।
संगठन के उपप्रधान अभिषेक जुलाना ने कहा कि शहीद-ए-आजम भगत सिंह युवाओं के लिए केवल एक क्रांतिकारी नायक ही नहीं, बल्कि एक जीवित विचारधारा हैं। आज जब समाज में असमानता और अन्याय बढ़ रहा है, तब भगत सिंह के विचार ही युवाओं को नई दिशा और ऊर्जा दे सकते हैं।
संगठन सदस्य आशु रंगा और मधु ने बताया कि विवि महज़ शिक्षा का केंद्र नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना और वैचारिक निर्माण का मंच भी है, इसलिए भगत सिंह की जयंती मनाना छात्रों में लोकतांत्रिक और क्रांतिकारी चेतना को मजबूत करेगा। साहिल नरवाल और लक्की चौहान ने बताया कि विवि में इस प्रकार का कार्यक्रम पहली बार आयोजित होगा, जो निश्चित रूप से छात्रों के बीच ऐतिहासिक महत्व रखेगा। संगठन ने स्पष्ट किया कि यदि प्रशासन इस अवसर की अनदेखी करता है तो यह छात्रों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ होगा और ऐसी स्थिति में संगठन स्वयं विवि परिसर में भगत सिंह की जयंती मनाएगा।