कुलदीप बिश्नोई को संरक्षक पद से हटाने का फैसला खारिज
हिसार, 17 जून (हप्र)
भाजपा नेता एवं पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई को अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के संरक्षक पद से हटाने और बिश्नोई रत्न वापस लेने के फैसले को रजिस्ट्रार सोसायटीज ने खारिज कर दिया है। मुरादाबाद की सोसायटीज के सहायक रजिस्ट्रार ने पूर्व प्रधान देवेंद्र बूड़िया के लिए सभी फैसलों पर रोक लगा दी है। इसमें कार्यकारिणी बदलने का फैसला भी शामिल है। सोसाइटी के सहायक रजिस्ट्रार ने दो टूक कहा कि प्रधान को हटाने की पावर संरक्षक के पास है। अगर प्रधान सही काम न करें तो संरक्षक प्रधान को हटा सकता है। हालांकि जब कुलदीप बिश्नोई ने प्रधान बूड़िया को हटाया तो उनका दावा था कि संरक्षक उन्हें नहीं हटा सकता।
सोसाइटी के सहायक रजिस्ट्रार ने कहा कि देवेंद्र बूड़िया के मुकाम धाम में कुलदीप बिश्नोई और सभा पर लिए फैसलों को भी नए रजिस्टर की जगह पुराने में दर्ज करना चाहिए था। इसके अलावा कार्यकारिणी को विश्वास में लिए बिना ही फैसले लिए गए, जो बिश्नोई महासभा के संविधान के अनुरूप नहीं थे। सोसाइटी के इस फैसले से अखिल भारतीय बिश्नोई सभा के पूर्व संरक्षक कुलदीप बिश्नोई ने खुशी जताई है और अपनी सोशल मीडिया पर वीडियो मैसेज जारी कर नए प्रधान और कार्यकारिणी को बधाई दी है।
अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के पूर्व संरक्षक एवं पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने 5 मिनट का एक वीडियो मैसेज जारी कर नई कार्यकारिणी को बधाई दी है। कुलदीप बिश्नोई ने कहा आज नई कार्यकारिणी की घोषणा मुरादाबाद से हुई है। मैं नई कार्यकारिणी को पूरे समाज की ओर से बधाई देता हूं। खासतौर पर हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय हुकमा राम को मैं बधाई देता हूं। मैं पूरी कार्यकारिणी ने विनम्र निवेदन करता हूं कि आप पूरी समाज के उत्थान के लिए पूरी मेहनत से कार्य करते रहेंगे।