दो दिन से लापता टीचर की सिर कटी लाश मिली, गुस्साये परिजनों ने रोड किया जाम
सिंघानी गांव के एक निजी स्कूल में पढ़ाने वाली 19 वर्षीय टीचर का सिर कटा शव बुधवार को सिंघानी गांव में नहर किनारे एक खेत में मिला। वह 11 अगस्त से लापता थी। इस घटना से गुस्साए परिजनों ने लोहारू भिवानी सड़क मार्ग जाम कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार यह शिक्षिका मनीषा पुत्री संजय ढाणी लक्ष्मण गांव की निवासी थी। उसके परिजनों ने बताया कि 11 अगस्त को वह निजी स्कूल में पढ़ाने के लिए गयी थी।
इसी दिन शाम 6 बजे उसकी अंतिम कॉल थी। उसके बाद से उसका मोबाइल बंद हो गया और उसका कोई अता-पता नहीं रहा। परिजन उसी शाम को स्कूल में गये तो वहां उन्हें संदिग्ध तीन लोग शराब में धुत मिले जिन्होंने मनीषा के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया।
दो दिन बीतने पर उसकी लाश आज खेतों में मिली। उसकी बहुत बेरहमी से हत्या की गयी थी। मौके पर डीएसपी संजीव कुमार और फोरेंसिक टीम पहुंच गई थी।
टीम ने संपूर्ण सबूत एकत्रित कर लिए। पुलिस अभी तक हत्या के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दे पाई। डीएसपी का कहना था कि पुलिस गहनता से जांच में जुट गई है। जल्दी ही इसका खुलासा किया जाएगा। वहीं सूचना मिलते ही टीचर के परिजन और काफी महिलाएं मौके पर पहुंच गए। उन्होंने सिंघानी गांव के बस अड्डे पर जाम लगा दिया।
उन्होंने कहा कि आरोपी पकड़े जाने तक वे शव नहीं लेंगे। पुलिस अधिकारी लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। शव का चेहरा कुचला गया था ताकि पहचान न हो सके।
उसके पिता ने शव के पास पड़े कपड़ों और चप्पल आदि से उसकी शिनाख्त की। मृतका ने 12वीं पास करके सिंघानी गांव के निजी प्ले स्कूल में नौकरी शुरू की थी।
वह अपनी एक बहन और एक भाई में सबसे बड़ी थी। उसके पिता लोहारू में एक ठेकेदार के पास नौकरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं।