खंडहर में छिपा था बदमाश, सीआईए ने अवैध पिस्टल सहित दबोचा
रेवाड़ी, 13 जुलाई (हप्र)सीआईए रेवाड़ी इंचार्ज निरीक्षक सुमेर सिंह की टीम ने घर पर फायरिंग करके जानलेवा हमला करने की वारदात में शामिल एक बदमाश को अवैध देसी पिस्टल व 2 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। यह बदमाश खंडहर में छिपा हुआ था। उसकी पहचान मोहल्ला कुतुबपुर रेवाड़ी के गौरव के रूप में हुई है।
डीएसपी बावल सुरेंद्र श्योराण ने कहा कि सीआईए रेवाड़ी को सूचना मिली थी कि गांव खोल से कुंड की ओर जाने वाले रास्ते पर एक खंडहर मकान की छत पर एक युवक संदिग्ध हालत में बैठा है। सीआईए टीम ने मौके पर दबिश दी तो पुलिस को आता देख बदमाश ने छत से छलांग लगा दी, जिससे वह घायल हो गया। पूछताछ में उसकी पहचान गौरव के रूप में हुई। पुलिस ने उससे एक देसी पिस्टल व दो जिंदा कारतूस बरामद किए।
कई थानों में दर्ज हैं केस : डीएसपी सुरेंद्र श्योराण ने कहा कि गौरव 26 जून को शिव कॉलोनी रेवाड़ी निवासी विजय कुमार के मकान पर फायरिंग करके उसके परिवार पर जानलेवा हमले की वारदात में भी शामिल था। उसने यह वारदात अपने साथी हेमंत उर्फ हांडी के साथ मिलकर की थी।
उसके खिलाफ पहले भी थाना रामपुरा, माडल टाउन, शहर रेवाड़ी, बावल व थाना शहर नारनौल में हत्या के प्रयास, लूट, गैंबलिंग एक्ट, आर्म्स एक्ट व मारपीट जैसे गंभीर धाराओं में केस दर्ज हैं। पुलिस आरोपी से उसके अन्य साथियों व हथियारों की सप्लाई को लेकर भी पूछताछ कर रही है।