दंपति ने एक ही फंदे से लटककर दी जान, सुसाइड नोट छोड़ा
लिखा—अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहे हैं, किसी को परेशान न किया जाए
धारूहेड़ा की संतोष कॉलोनी में शनिवार को एक युवा दंपति ने एक ही फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर धारूहेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें दंपति ने साफ लिखा है कि वे अपनी मर्जी से यह कदम उठा रहे हैं और उनके परिवार वालों को किसी तरह की परेशानी न दी जाए।
जानकारी के अनुसार, मध्यप्रदेश के सागर जिले का रहने वाला 25 वर्षीय राजकुमार अपनी 22 वर्षीय पत्नी हाली के साथ काफी समय से किराये के मकान में रह रहा था। दोनों का विवाह पांच वर्ष पहले हुआ था और उन्हें अभी तक संतान नहीं थी। पड़ोसियों ने बताया कि शनिवार सुबह जब काफी देर तक घर से कोई बाहर नहीं आया, तो शक होने पर उन्होंने दरवाजा खटखटाया।
अंदर जाकर देखा तो दंपति पंखे से चुन्नी के सहारे लटके मिले। थाना प्रभारी कश्मीर सिंह के अनुसार, शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सुसाइड नोट में कमरे का सामान भाई को सौंपने की बात भी लिखी गई है। घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने भी पुष्टि की कि दंपति संतान न होने के कारण तनाव में था।
