मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पीएम मोदी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में हो रहा विकसित : सांसद धर्मबीर

भिवानी, 14 जुलाई (हप्र) भिवानी-महेंद्रगढ़ के सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सशक्त नेतृत्व में भारत हर क्षेत्र में विकसित हो रहा है। देश में रेल, मेट्रो, हाईवे, कनेक्टिविटी, रेलवे ओवर ब्रिज आदि आधारभूत ढांचे में...

भिवानी, 14 जुलाई (हप्र)

भिवानी-महेंद्रगढ़ के सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सशक्त नेतृत्व में भारत हर क्षेत्र में विकसित हो रहा है। देश में रेल, मेट्रो, हाईवे, कनेक्टिविटी, रेलवे ओवर ब्रिज आदि आधारभूत ढांचे में नई-नई तकनीकी का प्रयोग किया जा रहा है। सांसद धर्मबीर सिंह सोमवार को अपने जनसंपर्क अभियान के तहत सोमवार को दर्जनों गांवों का दौरा कर ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे।

सांसद ने गांव ओबरा, सलेमपुर, बिधनोई, बैरान, बड़दु मुगल, अमीरवास, ढाणी लक्ष्मण, गिगनाउ, गोठडा कुशलपूरा, झांझड़ा बास, श्योराण, दमकोरा, ढाणा जोगी आदि में करोड़ों रुपए की लागत से नवनिर्मित फिरनी के पक्का करने, शिव धाम की चारदीवारी, गलियों व नालियों के निर्माण के कार्य का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि सामाजिक संस्कार हमारे देश की प्राचीन धरोहर हैं। इसलिए लोगों को सामाजिक रिश्ते सुदृढ़ कर पंचायती व्यवस्था कायम करनी चाहिए। सांसद ने कहा कि किसानों को सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली अपना कर जहरमुक्त प्राकृतिक खेती करनी चाहिए। लोगों को नशे से दूर रहकर राष्ट्र निर्माण और गांव के विकास में अपना सकारात्मक सहयोग दें। सांसद ने कहा कि देश के सर्वांगीण विकास के लिए भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान केंद्र के बजट को चार गुना बढ़ाया गया है। किसानों की भलाई के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना के तहत किसानों के खाते में प्रतिवर्ष छ: हजार रुपए डाले जा रहे हैं। सरकार की जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर में नल से स्वच्छ जल पहुंचे। इसके लिए जहां पर जरूरी है, वहां पर पाइपलाइन डाली जा रही हैं।

‘ नशे की बढ़ती लत पर लगाम आवश्यक’

महाराजा श्री दक्ष प्रजापति जयंती समारोह नशा मुक्ति अभियान उस समय एक महत्वपूर्ण मंच बन गया, जब महात्मा ज्योतिबा फुले धर्मार्थ ट्रस्ट ने प्रदेशभर से आए लोगों को नशे के खिलाफ शपथ दिलाई। ट्रस्ट के अध्यक्ष रमेश सैनी के नेतृत्व में सदस्यों ने समाज को नशे की बढ़ती बुराई से मुक्त करने का संकल्प दोहराया। इस अवसर पर भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद धर्मबीर सिंह ने ट्रस्ट के अभियान की सराहना की। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि देश की तरक्की के लिए नशे की बढ़ती लत पर लगाम लगाना अत्यंत आवश्यक है। इस अवसर पर पर्यावरण प्रहरी विजय सिंहमार, श्याम सिंह राणा, रेखा राघव, संजय सिंह, रमेश पचेरवाल, सुनील, सतनाम सैनी, मोनिया सैनी, डा. सुखबीर दुहन सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।