Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

संविधान के अनुसार चल रहा देश का शासन : कृष्ण लाल पंवार

रोहतक, 2 जुलाई (निस) हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि देश का संविधान बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने बनाया वे संविधान निर्माता हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंग्रेजों के समय से चले आ रहे 1500 काले...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

रोहतक, 2 जुलाई (निस)

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि देश का संविधान बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने बनाया वे संविधान निर्माता हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंग्रेजों के समय से चले आ रहे 1500 काले कानूनों को खत्म करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि ऐसे ऐसे काले कानून थे कि पोस्टमैन द्वारा अगर कोई बंद लेटर खुल जाता तो छह महीने की सजा थी, किसी किसान का पशु दूसरे के खेत में घुस जाता था उसको भी छह महीने की सजा थी। ऐसे काले कानूनों को खत्म किया। बुधवार को कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार रोहतक में जिला परिवेदना समिति की बैठक में लोगों की शिकायतें सुनने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

Advertisement

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग के महाराष्ट्र में वोट प्रतिशत बढ़ने और वोटर लिस्ट मांगे जाने के सवाल पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी लोकसभा चुनाव से पहले हाथ में संविधान ले कर कहते थे कि भाजपा की 400 सीट आ जाएगी तो संविधान खत्म कर देंगे, जबकि 27 जून 1961 को अतीत के प्रधानमंत्री नेहरू ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को आरक्षण खत्म करने को लिखा था।

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा, जिला परिषद की चेयरपर्सन मंजू हुड्डा, उपायुक्त धमेन्द्र सिंह जिला अध्यक्ष रणबीर ढाका, अजय बंसल, पूर्व विधायक सरिता नारायण, रेनू डाबला, डॉ. दिनेश घिलौड सुखबीर चंदोलिया, अनीता बुधवार सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

गांव काहनौर में चौपाल व आरओ प्लांट का किया उद्घाटन

कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक के एजेंडे में शामिल 15 शिकायतों के अलावा तीन पुरानी शिकायतों की सुनवाई करते हुए 17 शिकायतों का मौके पर निपटारा कर दिया। इसके बाद कैबिनेट मंत्री ने गांव काहनौर में पंचायत विभाग द्वारा बनाई गई गुर्जर चौपाल व आर.ओ. प्लांट का उद्घाटन भी किया। गुर्जर चौपाल के निर्माण पर लगभग 40 लाख रुपए की राशि खर्च की गई है। इसी प्रकार से लगभग 16 लाख रुपए की लागत से ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आर.ओ प्लांट लगाया गया है।

Advertisement
×