स्कूलों में गुरुजनों के योगदान को किया याद
गुरु बिना ज्ञान अधूरा होता है और इसी संदेश के साथ जिलेभर के विद्यालयों में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपने शिक्षकों के प्रति सम्मान और आभार प्रकट किया। गीत, नृत्य और कविताओं से गूंजे कार्यक्रमों ने माहौल को भावनात्मक बना दिया। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में पद्मश्री हिंदी साहित्यकार डॉ. संतराम देशवाल व उनकी पत्नी डॉ. राजकला देशवाल ने छात्रों को जीवन में अनुशासन, परिश्रम तथा नैतिक मूल्यों का पालन करने का संदेश दिया। इस अवसर पर दीपक, मंजीत दहिया, संदीप नयन, पवन, करतार, ओमबीर सरोहा, सुरेंद्र अरोड़ा, दीपक मनचंदा, डॉ. ज्योति व ईएस अनुदेशक सुजाता को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। खरखौदा के प्रताप स्कूल में भी शिक्षक दिवस मनाया गया। द्रोणाचार्य अवाॅर्डी ओमप्रकाश दहिया ने विद्यार्थियों को शिक्षक दिवस के महत्व की जानकारी दी। स्कूल के एकेडमिक डॉयरेक्टर डॉ. सुबोध दहिया ने कहा कि यह दिन हमें शिक्षकों के योगदान को याद दिलाता है। पूर्ण मूर्ति कैंपस में चेयरमैन डॉ. विजयपाल नैन व उनकी माता मूर्ति देवी ने डॉ. राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डॉ. नैन ने कहा कि शिक्षक दिवस शिक्षकों को समर्पित होता है।
राष्ट्र निर्माण में शिक्षक निभाता है महत्वपूर्ण भूमिका...हरियाणा खेल विश्वविद्यालय, राई में शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों और स्टॉफ को संबोधित करते हुए कुलपति अशोक कुमार ने कहा कि शिक्षक ही वह दीपक हैं, जो स्वयं जलकर दूसरों के जीवन को प्रकाशमान करते हैं।
खेलों से अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का होता है विकास : जैन
सोनीपत (हप्र) :
मेयर राजीव जैन ने कहा कि खेल युवाओं के शारीरिक व मानसिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। खेलों से जहां अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है वहीं यह युवाओं को नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से भी दूर रखते हैं। मेयर जैन शुक्रवार को जिले के तीन प्रतिष्ठित संस्थानों में आयोजित कार्यक्रमों में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और विद्यार्थियों, शिक्षकों तथा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। ऋषिकुल विद्यापीठ में आयोजित 4 दिवसीय सीबीएसई नॉर्थ जोन स्विमिंग खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। वहीं उन्होंने इंडियन पब्लिक स्कूल सीबीएसई नॉर्थ जोन जूडो खेल प्रतियोगिता का भी शुभारंभ किया। जबकि दिल्ली विद्यापीठ में आयोजित शिक्षक दिवस कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर एसके शर्मा, नीरज शर्मा, धीरज शर्मा, राजेंद्र सिंह, डीईओ नवीन गुलिया, जगबीर मलिक, वीर सिंह सैनी, अध्यापकगण, खिलाड़ी, छात्र तथा बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे।