ताऊ देवीलाल पार्क का निर्माण कार्य अंतिम चरण में
कालांवाली, 10 फरवरी (निस)
शहर कालांवाली के ताऊ देवीलाल पार्क के सौंदर्यीकरण को लेकर निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। इसी माह निर्माण कार्य पूरा
होने से शहर के वार्ड नंबर 4, 5, 6, 7 के सैकड़ों लोगों को काफी फायदा मिलेगा।
अब शहरवासियों को सैर, व्यायाम, योग करने के लिए रेलवे स्टेशन पर, सड़कों व खेतों किनारे जाने की आवश्कता नहीं पड़ेगी। उन्हें घर के पास ही सैर, व्यायाम, योग करने की सुविधा मिल जाएगी।
बता दें कि नगरपालिका प्रशासन की ओर से लगभग 10 लाख रुपये की लागत से पिछले कई सालों से खंडहर हालत में तब्दील ताऊ देवीलाल पार्क का नवीनीकरण करवाया जा रहा है। पार्क में बने दो कमरों की रिपेयर करवाने, शौचालयों की रिपेयर करवाने, टाइल्स वाली सड़क बनाने, पेंट करने, पार्क की चाहर दीवारी के ऊपर लोहे की ग्रिल लगाने, मेन गेट लगाने, मिट्टी डलवाकर समतल करवाने, ओपन जिम लगाने का कार्य हो गया है। अंतिम चरण में घास लगाने और ट्यूबवेल बोर करवाने का कार्य बाकी है।
पुरानी मंडी के लोगों को मिलेगी राहत
पुरानी मंडी के वासियों रोमी सोनी, राम चंद्र, किरणदीप, शालू रानी व अन्यों ने बताया कि पुरानी मंडी में सैर करने योग्य एक भी पार्क न होने के कारण आमजन को काफी दिक्कतें पेश आ रही थीं। उन्हें सैर करने, व्यायाम करने, योग करने के लिए रेलवे स्टेशन या शहर से बाहर खेतों व सड़कों किनारे जाना पड़ता था। अब पार्क का नवीनीकरण होने से आमजन की परेशानी दूर होगी।
''शहरवासियों को बेहतर सुविधा देने के लिए नगरपालिका प्रशासन पूरी तरह से प्रयासरत है। इसी क्रम में पुरानी मंडी के लोगों के लिए ताऊ देवीलाल पार्क का सौंदर्यीकरण करवाया है। इससे शहरवासियों खासकर पुरानी मंडी के लोगों को बेहतर पार्क सुविधा मिलेगी। ''
-गिरधारी लाल, सचिव, कालांवाली