हर मंगलवार को कान, नाक व गले का नि:शुल्क जांच कैंप लगाएगी समिति : पोपली
जामपुर सेवा समिति ने समाज सेवा की नई पहल की शुरू
जामपुर सेवा समिति द्वारा स्थानीय कृष्णा कॉलोनी स्थित विद्या सागर धर्मशाला के तीकिया सभागार में वार्षिक मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर समिति के सदस्यों और गणमान्य व्यक्तियों ने समाज सेवा से जुड़े कार्यों और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की।
समारोह में समिति के प्रधान गोपाल कृष्ण पोपली और महासचिव विनोद मिर्ग ने समाज कल्याण के लिए समिति द्वारा चलाए जा रहे अभियानों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि समिति नियमित रूप से हड्डी जांच शिविर और सिलाई केंद्र जैसी गतिविधियां संचालित कर रही है, जिनसे अनेक जरूरतमंद लोगों को सीधा लाभ मिल रहा है।
प्रधान गोपाल कृष्ण पोपली ने इस अवसर पर समाज सेवा की एक नई पहल की घोषणा की। उन्होंने बताया कि अब से समिति द्वारा हर महीने के प्रत्येक मंगलवार को कान, नाक और गले की जांच के नि:शुल्क शिविर आयोजित किए जाएंगे। इससे नागरिकों को सामान्य, लेकिन महत्वपूर्ण स्वास्थ्य समस्याओं से बचाव और समय पर उपचार का अवसर मिलेगा।
महासचिव विनोद मिर्ग ने कहा कि समिति का मुख्य उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक स्वास्थ्य और सहयोग की सेवाएं पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि नए स्वास्थ्य शिविरों की शुरुआत समाज सेवा के क्षेत्र में एक और प्रभावी कदम होगी, जिससे कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित न रहे।
