ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

डीसी द्वारा गठित कमेटी ने शुरू की जांच, साइट का किया मुआयना

खनन नियमों के उल्लंघन का मामला...
Advertisement
इनफोर्समेंट थाने में खनन कंपनी के खिलाफ दर्ज हुआ केस

सोनीपत, 26 मई (हप्र)

Advertisement

गांव असदपुर के पास खनन कंपनी द्वारा नियमों का उल्लंघन कर यमुना की धारा मोडऩे के मामले में गठित कमेटी ने सोमवार को मौके पर जाकर गहनता से जांच की। डीसी की ओर से गठित कमेटी के अधिकारियों ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों की कमेटी की रिपोर्ट में लगाए गए आरोपों की जांच की। अब कमेटी के अधिकारी अपनी रिपोर्ट जल्द ही डीसी को सौंपने की बात कह रही है। वहीं सिंचाई वाटर सर्विसेज के एसडीओ की शिकायत पर इनफोर्समेंट थाने में खनन कंपनी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

सोमवार को बाद दोपहर सोनीपत के एसडीएम सुभाष चंद्र की अध्यक्षता में गठित कमेटी के अधिकारी गांव असदपुर के पास स्थित जेलकोवा बिल्डकान प्राइवेट लिमिटेड की खनन साइट पर पहुंचे। उनके साथ प्रदूषण नियंत्रण विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी, खनन अधिकारी अनिल कुमार, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता आशीष कौशिक, मिमारपुर स्थित इंफोर्समेंट थाने के प्रभारी जान मोहम्मद समेत कई अधिकारी भी थी। कमेटी के अधिकारियों ने सिंचाई विभाग की रिपोर्ट में लगाए गए आरोपों की जांच की।इस दौरान यमुना की धारा मोडऩे, अवैध रास्ते बनाने, साइट की पहचान के लिए पिलर न लगाने की जांच की। जांच करने के बाद अधिकारियों की टीम वापस लौट आई।

खनन कंपनी के खिलाफ केस दर्ज

वहीं दूसरी ओर वाटर सर्विसेज के अधिकारी की शिकायत पर हरियाणा राज्य इनफोर्समेंट ब्यूरो के मिमारपुर स्थित थाने में खनन कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर में सिंचाई विभाग की रिपोर्ट का हवाला देकर वही आरोप लगाए गए हैं। इस मामले में अब थाना पुलिस भी जांच करेगी। थाना प्रभारी जान मोहम्मद सोमवार को अधिकारियों की कमेटी के साथ मौके पर थे।

वर्जन

जांच कमेटी के अधिकारियों ने खनन कंपनी की साइट पर जाकर आरोपों की जांच की है। अधिकारियों ने पड़ताल की है कि कंपनी ने किन नियमों का उल्लंघन किया है। कमेटी जल्द ही अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। रिपोर्ट से पहले कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। रिपोर्ट में कंपनी या अधिकारी जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

डॉ. मनोज कुमार, डीसी सोनीपत

Advertisement