मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

डीसीआरयूएसटी में अनियमितताओं को लेकर समिति ने जतायी नाराजगी

विवि प्रबंधन को दिया दो माह का समय, उसके बाद फिर होगा निरीक्षण
सोनीपत के मुरथल में शुक्रवार को डीसीआरयूएसटी में स्टाफ व विद्यार्थियों की समस्याएं सुनती स्वास्थ्य एवं शिक्षा विषय समिति सदस्य। -हप्र
Advertisement

हरियाणा विधानसभा की स्वास्थ्य एवं शिक्षा विषय समिति ने शुक्रवार को दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीसीआरयूएसटी), मुरथल के निरीक्षण के दौरान विवि में अव्यवस्थाओं व अनियमितताओं पर नाराजगी व्यक्त की। समिति के चेयरमैन विधायक रामकुमार कश्यप के नेतृत्व में पहुंचे विधायकों ने कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश सिंह से जमकर सवाल किए। समिति ने व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए दो माह का समय देते हुए कहा कि इस अवधि के बाद फिर विवि का निरीक्षण करेंगे।

निरीक्षण के दौरान छात्राओं ने कहा कि वॉशरूम में पानी व कमरों में बिजली तक नहीं होती बाकी सुविधाओं का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आलम यह है कि वाशरूम के लिए पानी साथ लाना पड़ता है।

Advertisement

टीचिंग स्टॉफ ने कहा कि जो शिकायत करता है, उसी पर जांच बैठा दी जाती है। नॉन-टीचिंग स्टॉफ ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को समय पर लाभ न मिलने की समस्या उठाई।

बंद स्विमिंग पूल पर सवाल, टूटी सड़कों पर भी घिरा विवि

समिति ने सवाल उठाया कि यूजीसी ग्रांट से 2023 में बना स्विमिंग पूल अब तक क्यों बंद है। वहीं विवि की सड़कों पर मिट्टी भरकर रातोंरात मरम्मत करने का मुद्दा भी उठा। कुलपति ने भरोसा दिलाया कि सड़क मरम्मत 15 दिन में शुरू होगी। समिति ने पूछा कि ग्रांट से बने रहे टीचिंग कॉम्प्लेक्स का क्या स्टेटस है? आपके कार्यकाल में कितने नये कोर्स शुरू हुए, कितने छात्रों की संख्या बढ़ी, कितनी नयी किताबें खरीदी गईं, कितनी भर्तियां और पदोन्नतियां हुईं?

चेयरमैन बोले-शोध व प्लेसमेंट पर देना होगा जोर

चेयरमैन रामकुमार कश्यप ने कहा कि यूनिवर्सिटी को देश की नामी संस्थानों में शामिल करने के लिए अनुसंधान आधारित गतिविधियों, प्रोजेक्ट वर्क, इनोवेशन प्रोग्राम और बेहतर प्लेसमेंट की व्यवस्था जरूरी है। समिति ने पौधारोपण को बढ़ावा देने के लिए सब-कमेटी बनाने और अधिक से अधिक छात्रों को शामिल करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि स्वीमिंग पूल की मरम्मत एक माह में पूरी हो और व्यायामशालाएं नियमित रूप से संचालित हों।

समिति ने स्पष्ट तौर पर कहा कि दो महीने बाद दोबारा निरीक्षण होगा। यदि खामियां बनी रहीं तो जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण में विधायक इंदुराज नरवाल, रणधीर पनिहार, हरिंदर सिंह, बलराम दांगी, देवेंद्र हंस, शीशपाल सिंह, हरियाणा विधानसभा के अतिरिक्त सचिव नरेन दत्त, तकनीकी शिक्षा विभाग के महानिदेशक प्रभजोत सिंह आदि शामिल रहे।

 

विवि में बहुत सी अनियमितताओं को लेकर समय-समय पर विवि प्रशासन से समाधान की मांग की गई, लेकिन ध्यान नहीं दिया गया। अब विधानसभा की विषय समिति ने उन्हें आश्वासन दिया और दो माह में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की बात कही है। समिति पर भरोसा है। उम्मीद है कि जल्द उनकी मांगों पर कार्रवाई होगी।

डॉ. अजय डबास, अध्यक्ष, डिक्रूटा

आंदोलनों, हड़ताल व शिकायतों के बावजूद सुनवाई नहीं किए जाने से कर्मचारी परेशान हैं। विवि. में चौतरफा अव्यवस्था का माहौल है। विद्यार्थी से लेकर स्टॉफ तक परेशान हैं। इस संबंध में समिति को ज्ञापन दिया है।समिति से मिले आश्वासन से कुछ उम्मीद जगी है।

-आनंद राणा, प्रधान, नॉन टीचिंग स्टॉफ एसोसिएशन

Advertisement
Show comments