मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

महिलाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए आयोग हमेशा तत्पर : विजया रहाटकर

राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन विजया रहाटकर की अध्यक्षता में स्थानीय पंचायत भवन में राष्ट्रीय महिला आयोग आपके द्वार अभियान के तहत महिला जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन हुआ। उन्होंने भिवानी के अलावा दादरी और झज्जर जिले की महिलाओं के मामलों...
भिवानी में सोमवार को जनसुनवाई करतीं राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर। -हप्र
Advertisement

राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन विजया रहाटकर की अध्यक्षता में स्थानीय पंचायत भवन में राष्ट्रीय महिला आयोग आपके द्वार अभियान के तहत महिला जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन हुआ। उन्होंने भिवानी के अलावा दादरी और झज्जर जिले की महिलाओं के मामलों को सुना। उन्होंने मामलों के निपटारे के लिए मौके पर मौजूद अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।

सुनवाई के दौरान हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया, डीसी साहिल गुप्ता, सीपी झज्जर डॉ. राजश्री, आईजी रोहतक रेंज वाई पूर्ण कुमार आदि मौजूद रहे।

Advertisement

कार्यक्रम के दौरान रहाटकर ने कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग महिलाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए तत्पर और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। आयोग का मुख्य उद्देश्य है कि महिलाओं के साथ किसी भी प्रकार के शोषण या उत्पीड़न की घटनाओं का तुरंत प्रभाव से निपटारा हो और दोषियों को कड़ी सजा मिले।

जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान करीब 37 मामले रखे गए, जिसमें चेयरपर्सन विजया रहाटकर ने एक-एक कर प्रत्येक महिला से बात की और संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

वहीं विजया रहाटकर ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा ट्रिपल तलाक को लेकर देश में काफी कार्य हुआ है। कानून बनने के बाद मामलों में कमी आई है। हालांकि उन्होंने कहा कि अब भी देश में हलाला जैसी प्रथाओं के चलते महिलाएं तकलीफ में है। महिला आरक्षण बिल को लेकर उन्होंने कहा कि इससे महिलाएं बहुत खुश हैं। महिलाओं का नेतृत्व उभरकर आया है। आने वाले दिनों में संसद में महिलाओं को लेकर जो बिल आएगा, उसको लेकर महिलाएं उत्साहित हैं। इस आरक्षण से महिलाओं के निर्णय प्रक्रिया व सहभागिता बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि महिला आयोग द्वारा चलाए गए ‘शी इज चेंज मेकर’ कार्यक्रम के तहत महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाता है, इससे उन्हें आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिलता है।

Advertisement
Show comments