मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

शहर को 7 जोन, दो ब्लॉक में बांटकर उनके प्रमुख, सह प्रमुख किये नियुक्त

भिवानी, 20 अप्रैल (हप्र) जिला जेल के नजदीक गौ चिकित्सालय में रविवार को गौरक्षा दल की केंद्रीय सलाहकार समिति की मीटिंग हुई, जिसमें गौरक्षा दल संगठन का विस्तार एवं पुनर्गठन किया गया। गौरक्षा दल के प्रधान ने बताया कि शहर...
भिवानी में रविवार को आयोजित बैठक में मौजूद गौरक्षा दल की केंद्रीय सलाहकार समिति के सदस्य। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 20 अप्रैल (हप्र)

जिला जेल के नजदीक गौ चिकित्सालय में रविवार को गौरक्षा दल की केंद्रीय सलाहकार समिति की मीटिंग हुई, जिसमें गौरक्षा दल संगठन का विस्तार एवं पुनर्गठन किया गया। गौरक्षा दल के प्रधान ने बताया कि शहर में गाय सहित अन्य पशुओं की सेवा के कार्य को और भी तेजी से करने के लिए भिवानी शहर को 7 जोन व दो ब्लॉक में बांटा गया है। जिसके प्रमुख व सह प्रमुखों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। इसके अलावा जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण एवं रक्तदान सेवा समिति का भी गठन किया गया। सचिन सैनी को जल संरक्षण प्रमुख, प्रदीप एनजीओ को पर्यावरण प्रमुख, गजेंद्र जांगड़ा को रक्तदान सेवा प्रमुख व बिजेंद्र रक्षक को मानव सेवा प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी गई। उन्होंने बताया कि गौरक्षा दल जोन-1 के प्रमुख मोहन व उपप्रमुख रविंद्र उर्फ डॉन, जोन-2 के प्रमुख दिनेश उर्फ दिनु व उपप्रमुख दीपू नाई, जोन-3 के प्रमुख सुमित फौजी व उपप्रमुख आशीष, जोन-4 के प्रमुख अक्षय व उपप्रमुख साहिल, जोन-5 प्रमुख शुभम शर्मा उर्फ गोलू व उपप्रमुख अभी ठाकुर, जोन-6 के प्रमुख शुभम खाती व उपप्रमुख विशाल, जोन-7 प्रमुख अमन पांडे व उपप्रमुख नीरज को जिम्मेदारी सौंपी गई। उन्होंने बताया कि ब्लॉक-1 के प्रमुख परमबीर, ब्लॉक 2 के प्रमुख बंसी पालवास, भिवानी ग्रामीण मंडल-1 के प्रमुख बिजेंद्र रक्षक, भिवानी ग्रामीण मंडल-2 प्रमुख सादल निनान, भिवानी ग्रामीण मंडल-3 प्रमुख गोपी पालवास, भिवानी ग्रामीण मंडल-4 के प्रमुख दिनेश घुसकानी, भिवानी ग्रामीण मंडल-5 प्रमुख प्रमोद चांग, भिवानी ग्रामीण मंडल-6 प्रमुख रणधीर बापोड़ा को जिम्मेदारी सौंपी गई।

Advertisement

Advertisement
Show comments