मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नगर परिषद ने किया दो पशु डेयरी को सील

भिवानी, 7 जुलाई (हप्र) नगर परिषद प्रशासन ने सोमवार को भिवानी में बावड़ी गेट क्षेत्र में दो पशु डेयरी को सील किया है। इसके साथ ही शहर वासियों से अपील करते हुए कहा है कि वे आबादी क्षेत्र में पशु...
Advertisement

भिवानी, 7 जुलाई (हप्र)

नगर परिषद प्रशासन ने सोमवार को भिवानी में बावड़ी गेट क्षेत्र में दो पशु डेयरी को सील किया है। इसके साथ ही शहर वासियों से अपील करते हुए कहा है कि वे आबादी क्षेत्र में पशु डेयरी न बनाएं। आबादी क्षेत्र में पशु डेयरी बनाना नियमों के विरुद्ध है। उल्लेखनीय है कि बावड़ी गेट क्षेत्र में पशु डायरी संचालित करने का मामला न्यायालय में विचाराधीन था। न्यायालय द्वारा इन पशु डेरियों को बंद करने का आदेश जारी किए गए हैं। न्यायालय के आदेशों के चलते ही सोमवार को नगर परिषद प्रशासन ने इन दोनों डेयरी को सील किया है। सील किए जाने की कारवाई सफाई निरीक्षक विकास देशवाल और ड्यूटी मजिस्ट्रेट पंचायती राज विभाग के एसडीओ रिंकू की मौजूदगी में की गई।

Advertisement

डीएमसी गुलजार मलिक ने अपील की कि कोई भी नागरिक आबादी के क्षेत्र में पशु डेयरी स्थापित न करें।

Advertisement