उत्तर प्रदेश विधान परिषद के अध्यक्ष और सदस्यों ने किए महामृत्युंजय यंत्र के दर्शन
हिसार, 23 फरवरी (हप्र)।
प्रयागराज महाकुंभ में सेक्टर-22 स्थित सिद्ध महामृत्युंजय यंत्र के दर्शनों के लिए आमजन के साथ देश-विदेश से अति विशिष्ट लोगों का आगमन जारी है। हिसार के स्वामी सहजानंद नाथ ने प्रयागराज में ये यंत्र स्थापित किया हुआ है। प्रयागराज कुंभ परिसर में 55वें दिन उत्तर प्रदेश विधान परिषद के अध्यक्ष कुंवर मानवेंद्र सिंह, विधान परिषद के सदस्य रजनीकांत माहेश्वरी व वंदना वर्मा, उत्तर प्रदेश विधान परिषद के विशेष सचिव पीएन द्विवेदी, वरिष्ठ निजी सचिव धर्मेंद्र सिंह, ज्वाॅइंट सेक्रेटरी नीरज गर्ग, उत्तर प्रदेश सहकारी आवास संघ के पूर्व चेयरमैन मुदित वर्मा ने विश्व के सबसे बड़े 52 गुणा 52 फुट ऊंचे व चौड़े आकार वाले आलौकिक महामृत्युंजय यंत्र की परिक्रमा की और आरती में भाग लिया। इससे पहले सिद्ध महामृत्युंजय संस्थान के संस्थापक एवं महामृत्युंजय चालीसा के रचियेता स्वामी सहजानंद सरस्वती ने अतिथियों को रुद्राक्ष की माला भेंट की जबकि संस्थान की चेयरपर्सन सद्गुरु मां उषा ने आए अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। जनप्रतिनिधियों ने स्वामी सहजानंद से महामृत्युंजय साधना को सीखा। मौके पर एलआइसी के वरिष्ठ अभिकर्ता राजेश सिंह, झांसी भाजपा के महामंत्री सुधीर सिंह मौजूद रहे।