केंद्र ने हर व्यक्ति तक योजनाओं का पहुंचाया लाभ : मनीष ग्रोवर
रोहतक, 12 जून (निस)
पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा कि प्रधानमंत्री नेरन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज देश लगातार विश्व गुरू बनने की और अग्रसर है और केन्द्र सरकार ने पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक विचारधारा का शासन चल रहा है, जिससे विश्व में देश का गौरव बढ़ा है। यह बात उन्होंने सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक केएम पांडुरंग के मार्गदर्शन में आयोजित केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में स्थानीय जिला विकास भवन के सभागार में सात दिवसीय राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का शुभारम्भ करते हुए कही। पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने पत्रकारों से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा गत 11 वर्षों में धर्म, जाति व क्षेत्रवाद के भेदभाव के बिना देश के सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व विकास किया है। भाजपा जिला अध्यक्ष रणबीर सिंह ढ़ाका ने कहा कि गत 11 वर्षों में देश में काफी बदलाव हुए हैं। इस अवसर पर उपायुक्त धमेन्द्र सिंह, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी संजीव सैनी, ओम प्रकाश बागड़ी, संदीप कुमार व एडवोकेट संदीप कुमार आदि उपस्थित रहे।