केंद्र व प्रदेश सरकार ने किसान हित में की अनेक योजनाएं लागू : कृष्णमूर्ति हुड्डा
रोहतक, 11 फरवरी (निस)
प्रदेश के पूर्व मंत्री व भाजपा के राज्य प्रवक्ता कृष्णमूर्ति हुड्डा ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की डबल इंजन सरकार ने किसानों के हित में अनेक योजनाएं लागू की हैं। आज प्रदेश का किसान पूरी तरह से सरकार की योजनाओं से खुश है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने 24 फसलों पर एमएसपी देकर पूरे देश में एक मिशाल पेश की है। पूर्व मंत्री हुड्डा मंगलवार को अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 16 फरवरी को मकडौली कला गांव में किसान पंचायत होगी, जिसमें डबल इंजन की सरकार द्वारा किसानों के लिए जो काम हुए हैं, उन्हें बताया जायेगा और किसानों की बची हुई समस्याएं सुनी जायेंगी और उनका समाधान करने का प्रयास किया जायेगा। साथ ही उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा व उनके सांसद पुत्र दीपेन्द्र पर भी निशाना साधा और कहा कि बाप बेटे ने कभी किसानों के लिए कुछ नहीं किया बल्कि किसानों का नुकसान किया है। उन्होंने कहा कि 10 वर्ष के शासन काल में पूर्व सीएम हुड्डा अपने गढ़ी सांपला किलोई चुनाव क्षेत्र में भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाये।