व्यापारी से 50 लाख की फिरौती मांगने के मामले ने खोली कानून व्यवस्था की पोल : बजरंग गर्ग
हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कांन्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग तोशाम के व्यापारी रोशन लाल से अपराधियों द्वारा फोन पर 50 लाख रुपए की फिरौती मांगने पर चिंता प्रकट करते हुए इसकी कड़े शब्दों में निंदा की है। सरकार व पुलिस प्रशासन को अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कारवाई करनी चाहिए।
बजरंग गर्ग ने पीड़ित व्यापारी रोशन लाल से फोन पर बातचीत करके हर संभव मदद करने की बात कही। गर्ग ने कहा कि हरियाणा में हर रोज अपराधियों द्वारा लूटपाट, फिरौती व मंथली मांगने से व्यापारी भय के साए में जी रहे हैं। सरकार को अपराधियों का पक्का से पक्का इलाज करना चाहिए ताकि कोई भी अपराधी हरियाणा में अपराध करने की हिम्मत ही न कर सके। अपराधी विदेशों व जेलों में बैठकर अपना गैंग चलाकर खुलेआम फिरौती मांग रहे हैं।
बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा में लगातार युवा पीढ़ी नशे के दल-दल में धस्ती जा रही है। हरियाणा में खुले आम नशे का व्यापार फल-फूल रहा है।
नशा कॉलेज व कॉलेज के बाहर बिक रहा है। नशे के बिकने का मुख्य कारण हरियाणा में बेहताशा बेरोजगारी है। सरकार को हरियाणा में बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए कारगर खत्म उठाने की जरूरत है। अपराध को रोकने के लिए व्यापार मंडल पूरी तरह से सरकार व पुलिस प्रशासन के साथ खड़ा है। व्यापारी व उद्योगपतियों के लिए सबसे बड़ा मुद्दा जान माल की सुरक्षा है। सरकार व्यापारी, उद्योगपति व आम जनता की जान-माल की सुरक्षा के लिए पुख्ता से पुख्ता प्रबंध करने चाहिए।