मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गौशालाओं का बजट 40 से बढ़ाकर 600 करोड़ रुपए किया : गंगवा

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने सोमवार को गांव जुगलान की बाबा मोती नाथ गौशाला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विभिन्न गौशालाओं को 1 करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि के चेक वितरित किए। इस अवसर पर अपने संबोधन...
Advertisement

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने सोमवार को गांव जुगलान की बाबा मोती नाथ गौशाला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विभिन्न गौशालाओं को 1 करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि के चेक वितरित किए। इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा प्रदेश की विभिन्न गौशालाओं के लिए पशु चारे व अन्य कार्यों के लिए 600 करोड़ रुपए प्रति वर्ष का प्रावधान किया है। पूर्व सरकार में यह बजट केवल 40 करोड़ रुपए था। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि गोवंश संरक्षण तथा संवर्धन कानून को लागू किए जाने के बाद वर्तमान सरकार ने गायों के संरक्षण की दिशा में निरंतर कार्य किया है, साथ में गायों की नस्ल सुधार की दिशा में भी हमारे पशु वैज्ञानिकों ने महत्वपूर्ण उपलब्धियां दर्ज की हैं। उन्होंने कहा कि गौ सेवा हमारे समाज की महान परंपरा है, इसलिए हम सभी को गौ माता की सेवा कर पुण्य का भागीदार बनना चाहिए। कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने श्री गौ रक्षा सेवा समिति बरवाला को 9 लाख 30 हजार 600 रुपये, श्री लाडवा गौशाला को 14 लाख 95 हजार 350 रुपए, श्री गोपाल गौशाला बरवाला को 12 लाख 82 हजार 500 रुपए, श्री शिव गौशाला समिति नियाना को 14 लाख 44 हजार 500 रूपए, राधा कृष्ण गौशाला धांसू आदि को चेक वितरित किए गए।

Advertisement
Advertisement
Show comments