सुहागरात को गहने व नकदी लेकर भागी दुल्हन गिरफ्तार
रेवाड़ी, 21 जून (हप्र)
शादी के बाद सुहागरात को घर से नकदी व जेवर लेकर फरार हुई दुल्हन को पुलिस ने यूपी के जिला अंबेडकर नगर से गिरफ्तार कर लिया है। महिला पर शादी के नाम पर ठगी का मामला राजस्थान के थाना भरतपुर में भी दर्ज है। गांव खंडोड़ा के जलदीप ने बताया कि बहरोड़ राजस्थान के राजबीर से उनके परिवार का परिचय था।
राजबीर ने उसकी शादी करवाने के लिए यूपी के एक युवक सोहेल से मिलवाया। उसने शादी के एवज में दो लाख रुपये कमीशन की मांग की। जलदीप ने कहा कि बिचौलिये राजबीर उनके पिता को साथ लेकर मई में यूपी के सोहेल के पास गए। वहां पसंद की गई लडक़ी पूजा से 4 जून को उसकी शादी करवा दी गई।
राजबीर व सोहेल ने इस रिश्ते के लिए 2 लाख रुपये लिये। 5 जून को वह दुल्हन को लेकर अपने गांव खंड़ोडा आया। इसी रात को दुल्हन बहाना बनाकर उससे दूर रही और जब वह सो रहा था तो मौका पाकर वह घर से जेवर व 20 हजार रुपये लेकर फरार हो गई। जांच में पता चला कि वह 5 जून की तडक़े गांव खंडोड़ा से बस में सवार दिल्ली होते हुए अपने अंबेडकर नगर स्थित गांव पहुंची।
शनिवार को बावल थाना के जांच अधिकारी सुरेन्द्र सिंह, महिला कांस्टेबल आशा देवी को साथ लेकर अंबेडकर नगर स्थित दुल्हन के गांव पहुंचे। जहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। जांच में पता चला कि पूजा का असली नाम कौशल्या है और वह 4 बच्चों की मां है। थाना प्रभारी संजय कुमार ने कहा कि पुलिस ने महिला के साथ-साथ बिचौलिये सोहेल को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें शनिवार को रेवाड़ी की अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।