हाईवे के पास युवती का शव बरामद, शिनाख्त नहीं
गोहाना-जींद ग्रीनफील्ड हाईवे स्थित ड्रेन-8 के पास एक युवती का शव बरामद हुअा है। पुलिस के अनुसार युवती ने ब्रांडेड कपड़े पहने हुए थे और उसके हाथ पर ‘एसएन’ लिखा हुआ है। सूचना मिलने पर डीसीपी भारती डबास, एसीपी देवेंद्र...
Advertisement
गोहाना-जींद ग्रीनफील्ड हाईवे स्थित ड्रेन-8 के पास एक युवती का शव बरामद हुअा है। पुलिस के अनुसार युवती ने ब्रांडेड कपड़े पहने हुए थे और उसके हाथ पर ‘एसएन’ लिखा हुआ है। सूचना मिलने पर डीसीपी भारती डबास, एसीपी देवेंद्र सिंह और सदर थाना प्रभारी लाल सिंह टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया। शव हाईवे के पुल के पास ड्रेन के अंदर झाड़ियों में पानी से करीब 5 फीट दूर पड़ा था। प्रारंभिक दृष्टि से प्रतीत होता है कि युवती की हत्या कहीं और हुई और शव यहां फेंका गया। हालांकि, शरीर पर चोट के निशान न होने के कारण आत्महत्या की संभावना को भी नकारा नहीं जा सकता।
Advertisement
Advertisement
×