शादीशुदा गर्लफ्रेंड से मिलने गए युवक का नहर में मिला शव
फतेहाबाद, 13 जून (हप्र) जिले के गांव गोरखपुर के पास सिद्धमुख नहर से एक युवक का शव बरामद हुआ है, जिसकी पहचान हिसार जिले के गांव काबरेल के अंकित के रूप में हुई है। युवक के परिजनों ने उसकी हत्या...
Advertisement
फतेहाबाद, 13 जून (हप्र)
जिले के गांव गोरखपुर के पास सिद्धमुख नहर से एक युवक का शव बरामद हुआ है, जिसकी पहचान हिसार जिले के गांव काबरेल के अंकित के रूप में हुई है। युवक के परिजनों ने उसकी हत्या करके नहर में फेंकने का आरोप लगाया है।
Advertisement
युवक 9 जून से गायब था। मृतक अंकित के दादा गिरधारी लाल ने आरोप लगाया कि उसका भूना शहर निवासी दो बच्चों की मां के साथ लव अफेयर चल रहा था। 9 जून की रात को युवक भूना में महिला से मिलने उसके घर पहुंच गया। जिसे महिला के पति ने देख लिया। आरोप है कि महिला के पति ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर युवक का मर्डर कर दिया। युवक के शरीर पर चोटों के निशान मिले हैं।
Advertisement
Advertisement
×

