नेशनल हाईवे 152 डी पर मिला युवक का शव
नेशनल हाईवे 152 डी स्थित गांव भैराण के पास एक नौजवान युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा हुआ मिला है। सूचना मिलने पर पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम...
Advertisement
नेशनल हाईवे 152 डी स्थित गांव भैराण के पास एक नौजवान युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा हुआ मिला है। सूचना मिलने पर पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया है। पुलिस के अनुसार शुक्रवार सुबह गांव भैराण के पास नेशनल हाइवे 152 डी पर राहगीरों ने एक युवक का शव पड़ा देखा। इसी बीच सूचना मिलने पर पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची। मृतक की जेब से मिले कागजातो के आधार पर शव की पहचान 35 वर्षीय दीपक निवासी गांव भैराण के रूप में हुई। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि युवक तीन दिन से लापता था और परिजनों ने शिकायत भी दर्ज करवा रखी थी।
Advertisement
Advertisement