दि भिवानी रेजिडेंट्स वेलफेयर एसो. ने पीपल और कदम्ब के पौधे लगाए
दि भिवानी रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ने प्रधान रामकिशन शर्मा के नेतृत्व में शुक्रवार को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अहम पहल करते हुए पीपल और कदम्ब के पौधे रोपित किये। इस मौके पर रामकिशन शर्मा ने कहा कि पीपल का पेड़ अपने औषधीय गुणों और लगातार 24 घंटे ऑक्सीजन उत्पादन के लिए जाना जाता है, जो शहरी क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता सुधार के लिए महत्वपूर्ण है। वहीं कदम्ब का पौधा धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व रखता है, जिसे भगवान विष्णु से जोड़ा जाता है।
उन्होंने उपस्थित सदस्यों से अधिक से अधिक पेड़ लगाने का आग्रह किया। शर्मा ने कहा कि इस पौधारोपण अभियान का उद्देश्य ना केवल हरियाली बढ़ाना है, बल्कि लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना भी है। इस मौके पर पूर्व मुख्याध्यापक रामकिशन शर्मा ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हे पर्यावरण संरक्षण में अपनी भूमिका सुनिश्चित करने का आह्वान किया। इस अवसर पर कार्यवाहक प्राचार्या सरिता रानी, ब्राह्मण सभा के प्रधान सुभाष शर्मा, डा. फूल सिंह धनाना, डा. सतवीर कौशिक, ताराचंद, ओमप्रकाश दिनोद सहित अन्य पर्यावरण प्रेमी मौजूद रहे।