टिकैत पर हुआ हमला अहम मुद्दों से ध्यान भटकाने व सामाजिक एकता को तोडऩे का षड्यंत्र : तालु
भिवानी, 3 मई (हप्र)भारतीय जनता पार्टी की सरकार देश के अहम बिंदुओं से लोगों का ध्यान भटकाने में माहिर है और इसके लिए औच्छे हथकंडे अपनाकर आपसी भाईचारा बिगाड़ने का षड्यंत्र रचती है। इसका उदाहरण मुजफ्फरनगर में किसान नेता राकेश...
Advertisement
भिवानी, 3 मई (हप्र)भारतीय जनता पार्टी की सरकार देश के अहम बिंदुओं से लोगों का ध्यान भटकाने में माहिर है और इसके लिए औच्छे हथकंडे अपनाकर आपसी भाईचारा बिगाड़ने का षड्यंत्र रचती है। इसका उदाहरण मुजफ्फरनगर में किसान नेता राकेश टिकैत के साथ हुई मारपीट की वारदात है। यह आरोप ग्राम स्वराज किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जोगेंद्र तालु ने लगाया।
टिकैत पर हुआ हमला सरकार व टिकैत की मिलीभगत थी, जो कि अहम मुद्दों से ध्यान भटकाने व सामाजिक एकता को तोड़ने का षड्यंत्र था। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं तथाकथित किसान नेताओं के प्रति लोकप्रियता बढ़ाने व सरकार के भाईचारा विरोधी मनसूबे को सफल बनाने के लिए प्लान की जाती है। उन्होंने किसानों को सतर्क रहने और एकजुट होकर इन साजिशों का मुकाबला करने का आह्वान किया है।
Advertisement
Advertisement