Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

डोभी तालाब सौंदर्यीकरण की घोषणा बनी दिखावा : अशोक बुवानीवाला

डोभी तालाब के सौंदर्यीकरण को लेकर प्रशासन ने जिन वादों के साथ घोषणा की थी, वह आज एक साल बाद भी केवल कागजी साबित होते नजर आ रहे हैं। ये बात हरियाणा कांग्रेस उद्योग सेल के चेयरमैन अशोक बुवानीवाला ने...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
भिवानी में गंदगी से अटा डोभी तालाब। -हप्र
Advertisement

डोभी तालाब के सौंदर्यीकरण को लेकर प्रशासन ने जिन वादों के साथ घोषणा की थी, वह आज एक साल बाद भी केवल कागजी साबित होते नजर आ रहे हैं। ये बात हरियाणा कांग्रेस उद्योग सेल के चेयरमैन अशोक बुवानीवाला ने आज स्थानीय डोभी तालाब क्षेत्र का मुआयना करते हुए उपस्थित मीडिया के समक्ष कहे। उन्होंने कहा कि तालाब की सूरत बदलने, उसे पर्यटन स्थल का रूप देने और स्थानीय लोगों के लिए मनोरंजन व स्वच्छता का केंद्र बनाने के नाम पर किए गए वादों का आज तक कोई अता-पता नहीं है। नतीजा यह है कि प्रशासन की लापरवाही से डोभी तालाब गंदगी, आवारा पशुओं, मच्छरों व गंदगी से फैली बिमारियों का अड्डा बन चुका है।

बुवानीवाला ने कहा कि भाजपा सरकार ने बीते वर्ष बड़े-बड़े दावे किए थे कि डोभी तालाब व अन्य तालाबों के चारों ओर पैदल पथ बनेगा, पार्किंग व्यवस्था होगी, तालाब का पानी साफ किया जाएगा, किनारों को मजबूत किया जाएगा और आसपास हरियाली विकसित की जाएगी। साथ ही, आधुनिक लाइटिंग व बुजुर्गों के बैठने की व्यवस्था भी की जाएगी, लेकिन एक साल बीतने के बावजूद न तो तालाब की सफाई हुई, न ही सौंदर्यीकरण का कोई काम शुरू हुआ। उल्टे, तालाब के पानी में गंदगी बढ़ गई, किनारों पर झाडिय़ां उग आईं और जगह- जगह कचरा, प्लास्टिक व निर्माण से जुड़ा मलबा का अंबार लग गया है। बुवानीवाला ने कहा कि तालाब के पास ऐतिहासिक गीता भवन, बाबा लोहड़पीर व हीरापुरी शिवालय एवं काली देवी मंदिर बने हुए हैं, जो धार्मिक आस्था के केन्द्र है, उसके पास जमा गंदा पानी और कचरा अब स्थानीय लोगों की सेहत के लिए गंभीर खतरा बन चुका है। उन्होंने कहा कि जब सरकार ने तालाब के सौंदर्यकरण और सफाई की जिम्मेदारी खुद ली थी, तो उसकी निष्क्रियता को जनता कैसे स्वीकार करे। बुवानीवाला ने कहा कि डोभी तालाब के सौंदर्यीकरण की घोषणा दिखावा बनकर रह गई है। धरातल पर कोई काम नहीं हुआ।

Advertisement

Advertisement
×