मोदी सरकार के 11 साल में हुआ नए भारत का अमृतकाल : श्रुति
भिवानी, 20 जून (हप्र)
महिला एवं बाल विकास तथा सिंचाई विभाग की कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल के 11 साल में सेनाएं आत्मनिर्भर और मजबूत हुई तथा विकसित भारत की नींव के स्वर्णिम युग के रूप में जाने जाएंगे। पीएम मोदी ने वैश्विक स्तर पर भारत की स्थिति को मजबूत किया है और भारत को एक पहचान दी है।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा बीते 11 वर्षों में अनेक कल्याणकारी योजनाएं शुरू कर उनको कार्यान्वित किया गया। कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी शुक्रवार को पंचायत घर तोशाम में केंद्र की मोदी सरकार के 11 साल पर आयोजित संकल्प से सिद्धि तक कार्यक्रम में बोल रही थीं।
भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं संकल्प से सिद्धि तक कार्यक्रम के संयोजक नंदराम धानिया ने विस्तार से मोदी सरकार की 11 वर्ष की उपलब्धियाें की जानकारी दी। इससे पूर्व श्रुति चौधरी ने गांव खरक में आयोजित अभिनंदन समारोह में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि इस इलाके ने पूर्व मुख्यमंत्री स्व. चौ. बंसीलाल और पूर्व मंत्री स्व. चौधरी सुरेंद्र सिंह का हमेशा साथ दिया है, उनका इस क्षेत्र से विशेष लगाव था।
इस मौके पर खरककलां के सरपंच राजकुमार शर्मा, पीके स्टार, खरक खुर्द के सरपंच रामचंद्र, कलिंगा के सरपंच सोनू शर्मा, खरक खांडियान पाना सरपंच प्रतिनिधि नीटू, खरक राजान पाना सरपंच प्रतिनिधि प्रदीप, कलिंगा सवाई पन्ना के सरपंच रणधीर उर्फ धीरा, कलिंगा राजू पाना सरपंच रमेश, रमाकांत शर्मा कैरु, प्रधान वेद प्रकाश, उप प्रधान राजवीर, दिलबाग निमड़ी, मीनू अग्रवाल, परमार 84 का प्रधान वेदपाल, गांव सैय के सरपंच प्रतिनिधि फूल कुमार के अलावा अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
ऑपरेशन सिंदूर देश के साहस का प्रतीक...
कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि तोशाम में 11 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्य होंगे। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि यह भारत के साहस और संकल्प का प्रतीक बन चुका है। बीते 11 वर्षों में मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने, तीन तलाक खत्म करने,जीएसटी लागू करने और वक्फ कानून में बदलाव जैसे साहसिक फैसले लिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार हर वर्ग के उत्थान के लिए काम कर रही है।