ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

‘मानव का उद्देश्य परमात्मा की प्राप्ति’

हांसी, 28 मई (निस) दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के तत्वावधान में गांव कुतुबपुर में चार दिवसीय शिव कथा का भव्य आयोजन किया गया। साध्वी सुमन भारती ने अपने आध्यात्मिक विचारों के माध्यम से श्रद्धालुओं को प्रभु भक्ति एवं जीवन के...
Advertisement

हांसी, 28 मई (निस)

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के तत्वावधान में गांव कुतुबपुर में चार दिवसीय शिव कथा का भव्य आयोजन किया गया। साध्वी सुमन भारती ने अपने आध्यात्मिक विचारों के माध्यम से श्रद्धालुओं को प्रभु भक्ति एवं जीवन के वास्तविक उद्देश्य से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि शिव कथा केवल कोई कहानी नहीं, बल्कि वह दिव्य ज्ञान गंगा है जिसमें डुबकी लगाने से मानव का चित्त निर्मल हो जाता है। उन्होंने बताया कि प्रभु की कथा सुनना मात्र सांसारिक कर्मों से परे जाकर आत्मिक शुद्धि और ईश्वर से मिलन का माध्यम है। उन्होंने कहा कि मानव जीवन का उद्देश्य केवल भौतिक सुख-सुविधाओं का भोग नहीं, बल्कि उस परमात्मा की प्राप्ति है। साध्वी ने आतंकवाद पर चिंता जताते हुए कहा कि केवल अध्यात्म से इन बुराइयों का स्थायी समाधान है।

Advertisement

Advertisement